
बिग बॉस 14
बिग बॉस 14 के शो में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के बीच मंगलवार को काफी झगड़ा हुआ। जिसका कारण राहुल वैद्य ने उनके पति के साथ उनके रिश्ते की बात की और साथी प्रतियोगी अभिनव शुक्ला को भी अपने झगड़े के बीच लाया। इसको लेकर रुबीना दिलैक काफी गुस्से में नजर आई।
जानकारी के अनुसार शो की शुरुआत में जब अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी के साथ प्रतियोगी रुबीना दिलैक को बताते हैं कि राखी ने उनसे पूछा कि तब क्या होगा जब तुम और रुबीना दिलैक एक साथ फिनाले में पहुंच जाओगे। अगर आखरी में तुम दोनों बचे तो कौन किसके लिए त्याग करेगा। उन्होंने कहा जैसे राखी ने यह बात कही मैंने शांत और सरल तरीके से कहा मैं अपनी पत्नी के लिए शो से बाहर निकल जाऊंगा। लेकिन शो में इतना सब का अपमान सहने के बाद मैं कहूंगी तुम अपने रास्ते पर जाओ और मैं अपने, इस पर रुबीना दिलैक ने हंसते हुए कहा कि उसने पहले उसके लिए ट्राफी का त्याग करने को कभी नहीं कहा।
जानकारी के अनुसार बिग बॉस ने नए लग्जरी खाने की चीजों को जुटाने का नया टास्क दिया। जिसके तहत घर के सभी सदस्यों को 2 टीमों में बांट कर घर से बाहर भेजा जाता है। रुबीना दिलैक के नेतृत्व में एक टीम राखी सावंत, अभिनव शुक्ला, विकास गुप्ता, देवलीना भट्टाचार्य शामिल की और दूसरी टीम का नेतृत्व राहुल ने किया और निक्की तंबोली, अली गोनी, अर्शी खान और सोनाली फोगाट उनकी टीम का हिस्सा थी। इस टास्क में हर बार कोई प्रतियोगी अगर घर के अंदर कुछ भी उपयोग करने की इच्छा रखता है। तो उसे विपक्षी टीम के कैप्टन से पूछना होगा। जो उनके एक-एक काम की गिनती करेगा। वह टीम जो कम से कम संख्या में चीजों का इस्तेमाल करेगी। वह लग्जरी फूड आइटम का एक बैग जीतेगी।
Published on:
20 Jan 2021 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
