31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक आया सामने, सीता के किरदार में आएंगी नजर

आलिया भट्ट ने जन्मदिन पर फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज राजामौली की फिल्म 'RRR' से जारी किया अपना पहला लुक

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Mar 15, 2021

alia_bhatt.jpg

Alia Bhatt

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। हर कोई एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। लेकिन इस खास मौके पर आलिया ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, आलिया की अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

साउथ इंडियन लुक में दिखीं आलिया

एसएस राजामौली द्वारा डायरेक्टिड फिल्म 'आरआरआर' में आलिया भट्ट सीता के रोल में नजर आने वाली हैं। आलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने लुक की तस्वीर शेयर की है। फोटो में वह साउथ इंड‍ियन गेटअप में दिखाई दे रही हैं। ग्रीन कलर की साड़ी, नाक में रिंग और घुंघराले बालों के साथ आलिया काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में सीता लिखाा है। आलिया द्वारा शेयर की गई तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

दिखाई थी हल्की सी झलक

इससे पहले भी आलिया ने फिल्म से अपनी एक छोटी सी झलक दी थी। हालांकि उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। वह एक ब्लैक शेडेड जगह पर बैठी हुई नजर आ रही थीं। उनके सामने भगवान राम की मूर्ति है। इस पोस्ट के साथ आलिया ने बताया था कि उनका पूरा लुक सोमवार को रिवील किया जाएगा।

दस भाषाओं में किया जाएगा रिलीज

बता दें कि राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इससे पहले फिल्म के कुछ पोस्टर और टीजर रिलीज किए जा चुके हैं। जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट अपना तेलुगू डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म का साउथ इंडियन फिल्मों के फैंस के साथ-साथ हिंदी फिल्मों के फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। इस दस भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

आलिया की बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

ये साल आलिया भट्ट के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि 'आरआरआर' के अलावा उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी इसी साल 30 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें आलिया का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला था। फिल्म में आलिया मुंबई की फीमेल डॉन के किरदार में दिखेंगी।