14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकपूर की ऐतिहासिक धरोहर आरके स्टूडियो की जमीन पर बनेगें शानदार घऱ, लाखों करोड़ों की है कीमत

आरके स्टूडियो राजकपूर ने 1948 ने बनाया था। कंपनी इस जमीन पर लग्जरी रेसिडेंशियल बनाने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
rk-studios.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्म देने वाला स्टूडियों आरके स्टूडियो (RK STUDIO) आखिर कार एक समय में आकर बिक गया। इस स्टूडियों को आजादी के ठीक एक साल बाद राजकपूर ने 1948 ने बनाया था। इस स्टूडियो से बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराने समय से रहा है। क्योंकि इसने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन अब यह स्टूडियो मात्र एक इतिहास बनकर रह जाएगा। अब कपूर खानदान की इस धरोहर को तोड़कर यहां आलीशान घर बनाने की तैयारी की जा रही है। रियलिटी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd) ने इस धरोहर की जमीन को पिछले साल ही खरीदा था। और अब यह कंपनी इस जमीन पर लग्जरी रेसिडेंशियल बनाने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस जमीन पर गोदरेज कंपनी ऐसे घर बनाने जा रही है जिसकी कीमत ही लाखों करोड़ो रूपए के बीच होगी। बता दे कि इस स्टूडियो में बनी राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' आखिरी फिल्म थी। इसके अलावा इस स्टूडियो पर 'बरसात' (1949), 'अवारा' (1951), 'बूट पॉलिश' (1954), 'श्री 420' (1955) और 'जागते रहो' (1956) जैसी शूट की गई शानदार फिल्मों में से एक हैं।