युजवेंद्र चहल और आरजे महवश
इसी बीच खबर आई कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसी वजह से धनश्री का तलाक होने जा रहा है। वहीं, अब आरजे महवश ने युजवेंद्र संग अपनी डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। यह भी पढें: Yuzvendra Chahal संग तलाक की खबरों पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो आया सामने
आरजे महवश ने तोड़ी चुप्पी
आरजे महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा- “कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। इन बेबुनियाद अफवाहों को देखना फनी है। अगर आप किसी को अपोजिट जेंडर के साथ देखते हैं, तो आप उसे डेट कर रहे हैं? आई एम सॉरी ये कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैंने पिछले दो-तीन दिनों से धैर्य बनाए रखा, लेकिन अब मैं किसी पीआर टीम को किसी की छवि को छुपाने के लिए अपने नाम का उपयोग नहीं करने दूंगी। जो लोग मुश्किल में हैं उन्हें उनके परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दें।” यह भी पढें: Fateh VS Game Changer: ‘फतेह’ या ‘गेम चेंजर’, पहले दिन कौन निकला बॉक्स ऑफिस का बादशाह?
इनसे जुड़ा धनश्री वर्मा का नाम
आरजे महवश की इस पोस्ट से साफ है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है। डेटिंग की बातें सिर्फ अफवाह है। वैसे बात करें धनश्री की तो उनका नाम इन दिनों कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा है। मगर ये सच है या अफवाह ये भी क्लीयर नहीं हुआ है। यह भी पढें: Pushpa 2 स्टार रश्मिका मंदाना ने दी डायरेक्टर सुकुमार को जन्मदिन की बधाई, वायरल हुई स्टोरी मगर इसी बीच फैंस इस बात से परेशान हैं कि क्या सच में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र का तलाक हो चुका है। फिलहाल तो दोनों ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। अब सच्चाई क्या है ये तो वक्त ही बताएगा।