scriptआमिर, शाहरुख, सलमान नहीं अक्षय देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स, रितेश देशमुख ने बताया कैसे करते हैं मोटी कमाई | Riteish Deshmukh reveals that why Akshay Kumar is the highest taxpayer | Patrika News
बॉलीवुड

आमिर, शाहरुख, सलमान नहीं अक्षय देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स, रितेश देशमुख ने बताया कैसे करते हैं मोटी कमाई

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘Kesari’ को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी…

Mar 19, 2019 / 01:41 pm

Shaitan Prajapat

Riteish Deshmukh

Riteish Deshmukh

बॉलीवुड अभिनेता अधिकांश सालभर में एक फिल्म करना पसंद करते हैं, लेकिन Akshay Kumar लगातार एक साल में 3 से 4 फिल्में कर रहे हैं। अक्षय ने सामाजिक रूप प्रासंगिक और देशभक्ति वाली फिल्मों जैसे ‘Airlift’, ‘Rustom’, ‘Toilet: Ek Prem Katha’, ‘PadMan’ और ‘Gold’ में काम किया।
Riteish Deshmukh

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘Kesari’ को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि परिणीति के पास अक्षय कुमार का पैसा है। इस खबर के साथ अभिनेत्री ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर भी साझा की हुई है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में अभिनेत्री अक्षय को कुछ पैसे भी देती दिख रही हैं।

https://twitter.com/akshaykumar?ref_src=twsrc%5Etfw
परिणीति के ट्वीट पर रितेश देशमुख ने खुलासा किया कि क्‍यों अक्षय देश के उन लोगों में से हैं जो सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाते हैं। रितेश ने लिखा, ‘अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि अक्षय कैसे सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाते हैं। हम को-एक्‍टर्स भारी मात्रा में योगदान करते हैं। उनके पास सबसे ज्‍यादा इनोवेटिव गेम्‍स हैं… उनके पास अपने मिनी ओलंपिक हो सकते हैं।’
Riteish Deshmukh

इसके जवाब में अक्षय ने लिखा, ‘थैंक्‍यू। इससे मुझे कुछ याद आया। दोपहर में आप क्‍या कर रहे हैं? लूडो हो जाए तो कैसा रहेगा।’ इस पर रितेश ने कहा, ‘नहीं! खेलूंगा तब, अगर आप आंखों पर पट्टी बांधकर खेलें। रुकिए! तब भी ऑड्स मेरे फेवर में नहीं हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिर, शाहरुख, सलमान नहीं अक्षय देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स, रितेश देशमुख ने बताया कैसे करते हैं मोटी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो