
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘Kesari’ को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि परिणीति के पास अक्षय कुमार का पैसा है। इस खबर के साथ अभिनेत्री ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर भी साझा की हुई है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में अभिनेत्री अक्षय को कुछ पैसे भी देती दिख रही हैं।

इसके जवाब में अक्षय ने लिखा, ‘थैंक्यू। इससे मुझे कुछ याद आया। दोपहर में आप क्या कर रहे हैं? लूडो हो जाए तो कैसा रहेगा।’ इस पर रितेश ने कहा, ‘नहीं! खेलूंगा तब, अगर आप आंखों पर पट्टी बांधकर खेलें। रुकिए! तब भी ऑड्स मेरे फेवर में नहीं हैं।’