इस शो में जेनेलिया ने एक खुलासा करते हुए बताया कि उनके पति रितेश ने शादी के दौरान मेरे एक बार नही बल्कि आठ बार उनके पैर छुए थे।
जेनेलिया ने शो के दौरान बताया, ‘ कि हमने अपनी शादी को रीति रिवाजों को निभाते हुए काफी अलग तरीके से एंजॉय किया था मैं पारंपरिक शादियों को पसंद करती हूं और खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे रितेश देशमुख जैसा पति मिला। हमारी शादी की हर एक पार्टी मैं मेरे लिए एक धमाका था मैं अपनी बिदाई के दौरान भी काफी रोई थी। लेकिन हम सभी ने बहुत अच्छा समय बिताया। बेशक, रितेश को आठ बार मेरे पैर छुने पड़े थे।’
इस खुलासा को करने के बाद जेनेलिया थोड़ा मुस्कुराई और डांस करते हुए दिखाई दी> इसके बाद रितेश ने भी बीच में टोकते हुए कहा कि पुजारी को पता था कि मुझे जीवन भर यही करना है इसके लिए तैयार कर रहा था। उन्होंने मुझे इसका अहसास पहले ही करा दिया था।
बता दे कि रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे। रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक है।