scriptरितेश देशमुख ने शादी में छुए थे जेनेलिया डिसूजा के 8 बार पैर, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह | Riteish Deshmukh reveals he had to touch Genelia's feet 8 time | Patrika News
बॉलीवुड

रितेश देशमुख ने शादी में छुए थे जेनेलिया डिसूजा के 8 बार पैर, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने एक डांस रियलिटी शो में अपने पति रितेश देशमुख से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं।

Aug 02, 2021 / 06:53 pm

Pratibha Tripathi

Riteish Deshmukh Genelia

Riteish Deshmukh Genelia

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। इनके शेयर किए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते है। इसके साथ ही दोनो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टीव होने के चलते अपनी बातों को फैंस के साथ शेयर भी करते रहते है। अभी हाल ही में यह जोड़ी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शोभा बढ़ाने के लिए आई। दोनों ने उस दौरान अपनी जिदंगी से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताए।

riteish_deshmukh.png

इस शो में जेनेलिया ने एक खुलासा करते हुए बताया कि उनके पति रितेश ने शादी के दौरान मेरे एक बार नही बल्कि आठ बार उनके पैर छुए थे।

जेनेलिया ने शो के दौरान बताया, ‘ कि हमने अपनी शादी को रीति रिवाजों को निभाते हुए काफी अलग तरीके से एंजॉय किया था मैं पारंपरिक शादियों को पसंद करती हूं और खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे रितेश देशमुख जैसा पति मिला। हमारी शादी की हर एक पार्टी मैं मेरे लिए एक धमाका था मैं अपनी बिदाई के दौरान भी काफी रोई थी। लेकिन हम सभी ने बहुत अच्छा समय बिताया। बेशक, रितेश को आठ बार मेरे पैर छुने पड़े थे।’

ritesh.jpg

इस खुलासा को करने के बाद जेनेलिया थोड़ा मुस्कुराई और डांस करते हुए दिखाई दी> इसके बाद रितेश ने भी बीच में टोकते हुए कहा कि पुजारी को पता था कि मुझे जीवन भर यही करना है इसके लिए तैयार कर रहा था। उन्होंने मुझे इसका अहसास पहले ही करा दिया था।

बता दे कि रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे। रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रितेश देशमुख ने शादी में छुए थे जेनेलिया डिसूजा के 8 बार पैर, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो