खबरों के मुताबिक रितेश 5 जुलाई को प्रोड्यूसर रवि जाधव और विश्वास पाटिल जो की कई उपन्यासों के लेखक हैं उनके साथ गए थे। रितेश ने कहा कि वो शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेने गए थे। उन्होंने बताया, ‘मैं उनके सम्मान में नीचे झुका और उनको माला पहनाई। मैं उनकी चरणों में कई सालों से बैठना चाहता था। जब मैं वहां बैठा था तो हमने कुछ तस्वीरें खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह सब करते समय हमारे मन में सिर्फ भक्ति भाव थी। हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. अगर किसी को इससे दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगना चाहता हूं।’
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/shahrukh-khan-karan-johar-dispute-reason-priyanka-chopra-3061171/" target="_blank" rel="noopener">करण और शाहरुख की दोस्ती के बीच पड़ गई थी 3 साल की दरार! वजह थी ये टॉप एक्ट्रेस
गौरतलब है कि हाल में रितेश के इस शूट को देखकर बीजेपी सांसद और मराठा राजा के वंशज सम्भाजी छत्रपति काफी गरमा गए थे। उन्होंने कहा कि रितेश ने जो किया है, वो निंदनीय है। ऐसी जगहों के लिए कुछ कानून है, जिसका पालन सबको करना चाहिए। सम्भाजी छत्रपति रायगढ़ फोर्ट अथॉरिटी के प्रेसिडेंट भी हैं। कई सामाजिक संगठन भी रितेश के इस काम को बेवकूफी भरा बता रहे हैं।
बता दें जल्द ही रितेश एक बार फिर हाउसफुल के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। ‘हाउसफुल 4′ में उनके अलावा बॅाबी देओल, अक्षय कुमार, पूजा हेगडे, कृति सेनन और कृति खरबंदा भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।