3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद ऋषि कपूर की वजह से नीतू ने छोड़ी फिल्में, ये थी खास वजह!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का कैंसर की बीमारी के चलते 67 साल की उम्र में 30 अप्रेल को निधन हो गया....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 05, 2020

rishi kapoor and neetu kapoor

rishi kapoor and neetu kapoor

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का कैंसर की बीमारी के चलते 67 साल की उम्र में 30 अप्रेल को निधन हो गया। ऋषि ( Rishi Kapoor ) को इंडस्ट्री में उनकी फिल्मों के साथ बेबाकी से राय रखने और गुस्सल स्वभाव के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई ना कि अपने पूर्वजों के नाम से। ऋषि के करोड़ों फैंस हैं, लेकिन वे अपनी पत्नी नीतू कपूर के बेहद दीवाने थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि, नीतू ( Neetu Kapoor ) को इतना प्यार करते थे कि हमेशा उनको अपनी आंखों से सामने देखना चाहते थे। अगर नीतू एक दिन भी इधर-उधर चली जाती थीं तो ऋषि परेशान हो जाते थे। यहीं कारण था कि ऋषि ने शादी के बाद नीतू ( Neetu Kapoor ) को फिल्में नहीं करने दी। यानी एक समय इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार नीतू ( Neetu Kapoor ) ने अपने पति की खुशी के लिए बना बनाया कॅरियर छोड़ दिया।

शादी के बाद छीन गई नीतू की आजादी
शादी से पहले नीतू को अपने हिसाब से जीने की आजादी थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना जीवन ऋषि के हिसाब से जीया। यानी यूं कह सकते हैं कि शादी से पहले नीतू कहीं भी आ जा सकती थीं, कितनी फिल्मी फिल्में कर सकती थी। लेकिन शादी के बाद नीतू ने अपने पति की पसंद से जीवन दिया और यह ऋषि की आखिरी सांस तक दिखा।

हमेशा साथ रही नीतू
ऋषि के निधन के बाद नीतू ने बताया था कि जितने दिन ऋषि की कैंसर की बीमारी का इलाज चला, उन्होंने कभी उन्हें अकेला नहीं छोड़ा। गौरतलब है कि ऋषि कपूर के न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान कई दफा दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इससे साफ है कि इलाज के दौरान हमेशा नीतू, ऋषि के साथ रही थीं, उन्होंने उन्हें एक पल भी अकेला नहीं छोड़ा, लेकिन ऋषि के इस दुनिया से चले जाने के बाद वो अकेली हो गईं। यह बात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखे नोट में भी लिखी कि 'हमारी कहानी का अंत हो गया।'

करीब 40 साल रहा साथ
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 5 साल तक डेट करने के बाद 22 जनवरी, वर्ष 1980 को शादी की। करीब 40 साल तक दोनों साथ रहे।