उनमें से एक स्टार आज हमारे बीच तो नहीं है, लेकिन उनकी यादें उनकी फिल्मों और किस्सों-कहानियों में मौजूद है. हम बात कर रहे हैं साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉबी’ (Boby) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की. दोनों ने बेहद कम उम्र में इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी. दोनों की ये पहली फिल्म थी जो उस दौर में जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था.
यह भी पढ़ें
स्कूल आइडेंटीटी कार्ड में दिख रही ये क्यूट सी बच्ची है आज टीवी की चहेती बहू, क्या आपने पहचाना?
बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल और ऋषि कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों एक दूसरे बेहद प्यार करने लगे थे, लेकिन दोनों का ये प्यार परवान नहीं छड़ पाया. बताया तो ये भी जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल थे कि एक दूसरे से शादी तक करना चाहते थे, लेकिन जब ये बात एक्टर ने अपने पिता यानी राज कपूर (Raj Kapoor) को पचा तली तो उन्होंने ऋषि और डिंपल के रिश्ते के लिए साफ मना कर दिया था. बताया जाता है कि ऋषि कपूर अपने पिता की बात को टालते नहीं थे.
इसलिए उन्होंने डिंपल से दूरी बना ली. इसके कुछ समय बाद डिंपल ने इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी कर ली और ऋषि कपूर की जिंदगी में एक्ट्रेस नीतू (Neetu Kapoor) आ गई, जिसके कुछ समय बाद इन दोनों ने भी शादी कर ली. बता दें कि राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और वे एक लंबे अरसे के लिए फिल्मों से दूर हो गई थीं. खास बात तो ये है कि डिंपल की कमबैक फिल्म थी ‘सागर’ (Sagar) थी और इसमें एक्ट्रेस के अपोजिट ऋषि कपूर ही लीड रोल में नजर आए थे.