ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय भारतीयों, हमें आपातकाल घोषित कर देना होगा। देखो पूरे देश में क्या हो रहा है। टीवी में आ रही खबरों के अनुसार लोग पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने का कोई अन्य तरीका नहीं है। यह केवल हम सभी के लिए अच्छा होगा। दहशत अंदर स्थापित हो रही है।” ऋषि कपूर का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
वहीं बात करें कोरोना वायरस (Coronavirus) की तो देश में अब तक इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हो चुकी है। वहीं इससे 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि अच्छी खबर ये हैं कि 66 इस खतरनाक वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से बचने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है। 24 मार्च को पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसका पालन न करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।