67 साल की उम्र पार करने वाले ऋषि कपूर ने अपने करियर में 121 फिल्मों में काम किया, और सिनेमा जगत को कई हिट फिल्में दीं। जिनमें से उनकी सबसे हिट रही फिल्म दामिनी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। और सबसे संयोग की बात यह भी है कि ऋषि की सबसे खास फिल्मों में से एक रही इस फिल्म का संबंध भी उनकी मौत से जुड़ चुका है। क्योंकि उनके निधन से ठीक 27 साल पहले 30 अप्रैल 1993 को यह फिल्म रिलीज हुई थी। जो सुपरहिट साबित हुई थी।
बताया जाता है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और एली मोरानी ने इस फिल्म में काम करने के लिए जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया था। लेकिन, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से किसी बात को लेकर मतभेदों होने के चलते उन्होनें फिल्म दामिनी में काम करने से मना कर दिया। और फिर उनकी जगह ऋषि ने इस फिल्म में शेखर गुप्ता का रोल किया। राजकुमार संतोषी के साथ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी।
फिल्म के शूट होने के दौरान राजकुमार संतोषी कुछ बदलाव करना चाहते थे वो इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि की जगह डिंपल कपाड़िया को इस फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन ऋषि कपूर यह कहकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया कि यदि वह डिंपल को फिल्म में लेंगे तो वह फिल्म छोड़ देंगे। इसके बाद संतोषी ने श्रीदेवी को भी अप्रोच किया लेकिन उनकी फीस बहुत होने के चलते बात नही बन पाई, और उन्हें मीनाक्षी के साथ फिल्म बनानी पड़ी।
फिल्म की कहानी रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित फिल्म थी जिसमें सनी ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सनी को भले ही कम ,मय का रोल मिला था लेकिन उनके दमदार अभिनय के साथ बोल्ड आवाज ने फिल्म में अलग सी जान डाल दी। और वो इसी हुनर के चलते सबपर भारी पड़ गए। जिसका नतीजा यह हुआ कि इस फिल्म में उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।