न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज कराने के लगभग एक साल बाद सितंबर में ऋषि कपूर वापस इंडिया आए थे। ऋषि के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई गमगीन हैं, वहीं उनके परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। ऋषि कपूर अंत समय में अस्पताल में कैसे रह रहे थे उन्होंने इसके बारे में बताया है और सभी लोगों से निवेदन भी किया है इस विषम परिस्थिति में सभी नियमों का पालन जरूर करें।
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पत्नी नीतू कपूर ने पोस्ट साझा किया है जिसमें लिखा है- हमारे प्यारे ऋषि कपूर 2 सालों तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद आज सुबह 8.45 बजे अस्पताल में हम सब को छोड़कर चले गए। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को वो आखिरी तक हंसाते रहे। वो कैंसर से चल रही लड़ाई के दो सालों में हमेशा दृढ़ निश्चय और जिंदादिल रहे। परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में हमेशा उनके ध्यान में रही थीं और जो भी उनसे मिलता था ये देखकर दंग था कि आखिर वो इस बीमारी से जूझते हुए भी इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने देते।
परिवार ने बयान में आगे कहा- ‘इस व्यक्तिगत तौर पर क्षति में हम समझते हैं कि दुनिया एक मुश्किल समय से गुजर रही है। लोगों के इकट्ठे होने में बहुत सारी पाबंदिया है। हम सभी फैंस और उनके चाहने वालों से आग्रह करना चाहेंगे कि कृपया इस वक्त उन नियमों का पालन करें जो जारी हैं।
बुधवार को एक्टर इरफान खान के अचानक निधन से पहले ही हर कोई सदमें में था और उसके बाद सीनियर एक्टर ऋषि कपूर का अलविदा कहना वाकई हिंदी सिनेमा के लिए काला दिन बन गया है। ऋषि कपूर 2018 से कैंसर के पीड़ित थे जिसके बाद एक साल इलाज कराने के बाद वो भारत वापस लौटे थे।