रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद जैसे ही गाड़ी पर बैठे वही मौजूद फोटोग्राफर्स के पास पहुंचे और उनसे उनका हालचाल पूछा। रणबीर कपूर ने फोटोग्राफर्स से पूछा ‘सब ठीक है?’, तो वहीं, रणबीर के साइड में बैठी आलिया ने फोटोग्राफर्स को कोरोना के इस समय में मास्क पहनने के लिए कहा। इसके बाद रणबीर ने फोटोग्राफर्स से पूछा, “बिना मास्क के घूम सकते हो आप लोग? ध्यान रखो”। रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।
बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन कांस के कारण मुंबई के एक हॉस्पिटल में हुआ था। ऋषि कपूर की अचानक हुई मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश को गहरा झटका पंहुचा था। एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म मेरा नाम जोकर से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।