scriptऋषि कपूर और नीतू का वेडिंग कॉर्ड 40 साल बाद वायरल, यहां देखिए वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें | Patrika News
बॉलीवुड

ऋषि कपूर और नीतू का वेडिंग कॉर्ड 40 साल बाद वायरल, यहां देखिए वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें

ऋषि कपूर ने 40 पहले रचाई थी नीतू कपूर से शादी, अब वायरल हो रहा है वेडिंग कार्ड, देखिए ऐसा था इंवीटेशन….
 

May 03, 2020 / 08:09 pm

भूप सिंह

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor
1/5

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने नीतू कपूर से 40 साल पहले शादी की थी। शादी का वेन्यू चेंबूर स्थित आर. के. स्टूडियो ही था। ऋषि और नीतू की शादी 23 जनवरी, 1980 को हुई थी। हालांकि, अब आर.के.स्टूडियों को कपूर खानदान बेच चुका है।

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor
2/5

अब ऋषि के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें उनकी शादी का इंविटेशन कार्ड भी शामिल है। यह कार्ड एक बार फिर 40 साल बाद वायरल हो रहा है।

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor
3/5

ऋषि के निधन के बाद उनकी पत्नी नीतू ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धाजंलि दी है। नीतू ने बेहद कम शब्दों में अपने दिल का हाल बयां किया, लेकिन सभी को इमोशनल कर दिया।

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor
4/5

नीतू ने ऋषि की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारी कहानी का अंत।' इसके साथ ही नीतू कपूर ने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। नीतू के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं साथ ही ऋषि कपूर की आत्मा ती शांति के लिए दुआएं भी कर रहे हैं।

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor
5/5

ऋषि के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में दी थी। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वह टूट चुके हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ऋषि कपूर और नीतू का वेडिंग कॉर्ड 40 साल बाद वायरल, यहां देखिए वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.