बॉलीवुड

ऋषि कपूर के निधन के दो साल बाद ओटीटी पर रिलीज होगी उनकी आखिरी फिल्म

अपनी बीमारी के चलते ऋषि कपूर फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उनका किरदार परेश रावल ने निभाया और फिल्म पूरी हुई। दिग्गज अभिनेता ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Mar 09, 2022 / 02:52 pm

Archana Keshri

ऋषि कपूर के निधन के दो साल बाद ओटीटी पर रिलीज होगी उनकी आखिरी फिल्म

दिवंगत बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। एक्टर की लास्ट स्क्रीन एपियरेंस को दिखाने वाली यह फिल्म को 31 मार्च को एक ओटीटी प्लैटफॉर्म पर सामने आएगी। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म में जूही चावला, सुहैल नैयर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ परेश रावल भी हैं।
इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हनी तेहरान और अभिषेक चौबे के साथ मिलकर प्रड्यूस किया है। फरहान अख्तार ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा कि आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर होगा। इस फिल्म को दर्शक अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।
आत्म-साक्षात्कार और खोज के विषयों पर आधारित, ‘शर्माजी नमकीन’ सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति की कहानी बताती है। यह फिल्म खुद में काफी खास है, इसमें “सेल्फ रियलाइजेश्न और खोज की एक दिल को छू लेने वाली कहानी” नजर आने वाली है, यह फिल्म हाल ही में रिटायर हुए एक इंसान के लाइफ को दिखाती है, जो एक दंगाई महिलाओं के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद खाना पकाने के अपने जुनून का पता लगाता है।
इस फिल्म में एक ही किरदार को दो दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल निभाते नजर आएंगे। जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्होंने बाकी बची फिल्म की शूटिंग नहीं की थी। यह पहली बार हो रहा है कि जब एक फिल्म में दो अभिनेता एक ही किरदार निभा रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/SharmajiNamkeenOnPrime?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रितेश सिधवानी ने कहा कि यह फिल्म ऋषि कपूर के स्टारडम के लिए एक श्रद्धांजलि है। हम इस महाकाव्य पारिवारिक मनोरंजन के लिए महान अभिनेता, दिवंगत ऋषि कपूर के साथ काम करने के लिए विनम्र और आभारी हैं, जो उनका आखिरी ऑन-स्क्रीन चित्रण है।

यह भी पढ़ें

‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की अली असगर ने बताई असली वजह, सालों बाद किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें, ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया। उन्होंने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक निधन के बाद, निर्माताओं ने फिल्म के बचे हिस्सों को पूरा करने के लिए एक्टर परेश रावल को रोल दिया। ऋषि कपूर के निधन के लगभग 2 साल बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें

‘लॉक अप’ में रहने के लिए ‘कच्चा बादाम’ फेम अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी की फीस जान चौंक जाएंगे आप

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषि कपूर के निधन के दो साल बाद ओटीटी पर रिलीज होगी उनकी आखिरी फिल्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.