ईलाज के बाद शुरू की थी शूटिंग
दोनों ही अभिनेता विदेश से ईलाज कराकर लौटने के बाद एक्टिंग में सक्रिय हो गए थे। इफरान ने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की थी। वहीं ऋषि कपूर ने भी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी। हालांकि उनके यूं अचानक चले जाने से कुछ फिल्मों की शूटिंग अधूरी रह गई, जिनमें वे नजर आने वाले थे।
दोनों ही अभिनेता विदेश से ईलाज कराकर लौटने के बाद एक्टिंग में सक्रिय हो गए थे। इफरान ने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की थी। वहीं ऋषि कपूर ने भी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी। हालांकि उनके यूं अचानक चले जाने से कुछ फिल्मों की शूटिंग अधूरी रह गई, जिनमें वे नजर आने वाले थे।
शर्माजी नमकीन
ऋषि कपूर ने विदेश से आने के बाद ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग शुरू की थी। यह फिल्म उन्होंने बीमारी पता चलने से पहले ही साइन कर ली थी। ईलाज के विदेश जाने की वजह से शूटिंग रोक दी गई थी। वापस लौटकर उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में शूटिंग फिर से शुरू कर दी थी।
जनवरी में ऋषि कपूर की तबियत फिर से बिगड़ गई थी। उस वक्त वो दिल्ली में थे। फिल्म में उनकी को—एक्ट्रेस जूही चावला ने बताया था कि शूटिंग के सिर्फ एक या दो दिन शेष रह गए थे। इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे थे और निर्माता हनी त्रेहान थे।
दीपिका के साथ ‘द इंटर्न’
‘शर्माजी नमकीन’ के अलावा ऋषि कपूर हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में भी काम करने वाले थे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं। फिल्म का प्रोडक्शन अज्योर, का और वार्नर ब्रदर्स मिलकर करने वाले थे। दीपिका, सुनीर खेत्रपाल के साथ इस फिल्म का प्रोडक्शन करने वाली थी। अगर सबकुछ ठीक रहता को फिल्म 2021 में रिलीज होती।
‘शर्माजी नमकीन’ के अलावा ऋषि कपूर हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में भी काम करने वाले थे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं। फिल्म का प्रोडक्शन अज्योर, का और वार्नर ब्रदर्स मिलकर करने वाले थे। दीपिका, सुनीर खेत्रपाल के साथ इस फिल्म का प्रोडक्शन करने वाली थी। अगर सबकुछ ठीक रहता को फिल्म 2021 में रिलीज होती।