दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन ( Sonam Kapoor Reception ) में सिनेमा जगत के कई स्टार्स आमंत्रित थे। वहीं इस शादी में दिवंगत ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) संग भी फंक्शन में पहुंचे थे। अब हुआ यूं कि गेट पर एंट्री करते हुए ऋषि और नीतू एक साथ आए वहीं सलमान खान के भाई सोहेल खान ( Sohail Khan ) की पत्नी सीमा ( Sohail Wife Seema ) भी ठीक उन्हीं के साथ आई। सीमा ने ऋषि कपूर को नहीं देखा और वह आगे चली गई। लेकिन ऋषि कपूर को लगा कि सीमा का उन्हें जानबूझ कर अनदेखा करके आगे चली गई हैं। जिसके बाद उन्होंने पार्टी में सीमा को बुलाया और सब के सामने उनकी क्लास लगा दी। पार्टी में खड़ी सीमा ऋषि कपूर के सवालों का जवाबों का नहीं दे पाईं।
लेकिन जब वह घर आई तो उन्होंने यह किस्सा घरवालों को बता दिया। जिसे सुन सलमान खान बहुत भड़क गए। सलमान खान ने कपूर खानदान को कहते हुए कहा कि वह ये बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेंगे कि कोई उनके परिवार पर इस तरह उंगली उठाए। मामले को बढ़ता देख नीतू कपूर ने बढ़पन दिखाते हुए सामने आई और उन्होंने खान परिवार से माफी मांगी। वैसे बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब सलमान को इस तरह बदसलूकी करते हुए देखा गया हो। बल्कि कपूर खानदान संग तो उनकी पुरानी दुश्मनी है। रणबीर कपूर ( Salman Slap To Ranbir Kapoor ) को थप्पड़ जड़ने के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। लेकिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के देहांत ( Rishi Kapoor Death ) पर सलमान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था। ‘अलविदा चिंटू सर….कहा सुना माफ। परिवार को इस दुख को सहने के लिए शक्ति मिले।‘