बॉलीवुड

कैंसर से जंग हारे ऋषि कपूर, पिछले दो साल में कब क्या हुआ, कैसे चला इलाज, यहां जानिए सब कुछ

बॉलीवुड में एक के बाद एक दो दिग्गज अभिनेता को खो दिया है। बुधवार को अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया तो गुरुवार को 67 वर्षीय ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए…..

Apr 30, 2020 / 11:24 am

भूप सिंह

बॉलीवुड में एक के बाद एक दो दिग्गज अभिनेता को खो दिया है। बुधवार को अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया तो गुरुवार को 67 वर्षीय ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Dies ) इस दुनिया को अलविदा कह गए। इंडस्ट्री के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है। सांस लेने में दिक्कत होने के चलते बुधवार को ऋषि कपूर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।rishi kapoor cancer treatment

 

ऋषि कपूर के दोस्त और रिश्तेदार महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके ऋषि के देहांत की खबर उनके फैंस को दी। उन्होंने लिखा, ‘वो गया। ऋषि कपूर गए। अभी उनका निधन हुआ। मैं टूट गया हूं।’ वहीं कपूर परिवार की और से ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी।

कैंसर से लड़कर ठीक होने के बाद पहली बार ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने ट्रीटमेंट से जुड़ी बातें शेयर की थी। उन्होंने ने बताया था कि अमेरिका में मेरा इलाज लगभग 8 महिने तक चला और उसकी शुरूआत 1 मई 2018 से हुई थी। लेकिन मुझपर भगवान की कृपा थी और अब मैं कैंसर फ्री हूं। भारत लौटने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’

 

mera_naam_joker_new_.jpg

ऋषि कपूर ने यह भी कहा कि मुझे बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराना है जिसमें कम से कम 2 महीने लगेंगे। बीमारी से छूटना बड़ी बात है और यह सब मेरे परिवार और मेरे फैंस की प्रार्थनाओं और दुआओं के कारण हुआ है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं।’

नीतू की वजह से हुआ ठीक
एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा कि मैं सबसे अधिक नीतू का शुक्रगुजार हूं क्योंकि वह मेरी परेशानी में हर वक्त मेरे साथ थीं। उनकी वजह में आज जिंदा हूं।

पिछले साल अचानक उनके यूएस जानें की खबर सुनकर उनके फैन्स परेशान हो गए थे। मीडिया में यह चर्चा भी होने लगी थी कि ऋषि कपूर को कैंसर है और वह उसी के इलाज के लिए अमेरिका भी गए हैं। लेकिन ना ऋषि कपूर ने और ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस बात की कोई पुष्टि की थी।

हालांकि पिछले साल ऋषि कपूर की मां कृष्णा राजकपूर का निधन हुआ था और फिर भी वह भारत नहीं आए थे। ऐसे में सबने अनुमान लगा लिया था कि उन्हें कोई गंभीर बीमार है।

वहीं पिछले दिनों एक फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषि कपूर दिल्ली आए थे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई में ले जाया गया जहां उनका इलाज चला। उस वक्त ऋषि ने कहा था कि दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई मैं ठीक हूं। लेकिन अब बुधवार रात को उन्हें सांस लेने में दिग्गत आई और उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया और गुरुवार को 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैंसर से जंग हारे ऋषि कपूर, पिछले दो साल में कब क्या हुआ, कैसे चला इलाज, यहां जानिए सब कुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.