इसी बीच इरफान खान और ऋषि कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। ये तस्वीर तब की है जब ऋषि कपूर और इरफान खान फिल्म D-Day की ( Rishi Kapoor And Irrfan Film ) शूटिंग कर रह थे। साल 2013 में आई इस फिल्म में दोनों ही महान कलाकारों ने एक साथ बड़े पर्दे पर काम किया। बेशक इस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला। लेकिन दोनों के काम को फिल्म में खूब पसंद किया गया। एक ही स्क्रीन पर इतने बड़े कलाकारों को साथ में देखना दर्शकों के लिए रोमांच से भरा नहीं था।
बॉलीवुड सिंगर अरमान मालिक ( Armaan Malik ) ने इरफान और ऋषि के देहांत पर दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। ये सीन उनकी ही फिल्म D-Day का है। इस सीन को देख आज भी ऐसा महसूस हो रहा है। जैसे ये दो सितारें हमारे बीच आज भी मौजूद हैं। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि बेशक ये स्टार्स आज हमारे बीच नहीं है लेकिन फिल्म जगत में इन दोनों को हमेशा इनके अभिनय के लिए याद किया जाएगा। लाखों लोग ऐसे हैं जिनके आइडल हैं ऋषि कपूर और इरफान खान। सोशल मीडिया पर देश-विदेश के कोने-कोने से लोग दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।