बॉलीवुड में एक ऐसा सितारा था जिसका दाउद इब्राहिम खुद दिवाना था वो सितारा और कोई नहीं बल्कि ऋषि कपूर साहब थे। दाउद इब्राहिम जैसा अंडरवर्ल्ड डॉन खुद ऋषि कपूर का दीवाना था। इस बात का जिक्र ऋषि कपूर ने ऑटो बायोग्राफी में किया है। उन्होनें उसमे बताया है कि उनके और दाउद के रिशते कैसे थे।
अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में चिंटू जी ने लिखा कि दोनों की एक बार मुलाकात हुई थी। ये मुलाकात दुबई में हुई थी। ऋषि कपूर दाऊद से मिलने उसके घर गए थे। दाऊद से ऋषि कपूर को चाय पर बुलाया था। चाय पर इसलिए बुलाया था कि दाऊद का कहना था कि वो ना शराब पीता है और न ही परोसता है। एक बार जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर दुबई के एक मॉल में घूम रहे थे तो वहां दाऊद भी मौजूद था। वो अपने 8 से 10 बॉडीगार्ड के साथ मौजूद था। दाऊद ने ऋषि कपूर को देखते ही कहा कि आपको जो लेना है ले लीजिए। इस पर जब ऋषि कपूर ने इनकार किया तो दाऊद ने कहा कि वो उनकी बेहद इज्जत करता है और उनके लिए खुद शॉपिंग करना चाहता है।
अपनी बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद के साथ उन्होंने 4 घंटे बिताए थे। इस पर उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर बात की थी। दाऊद ने बॉलीवुड कलाकारों को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि वो इंडस्ट्री के कौन कौन से कलाकारों को पसंद करते हैं। साथ ही ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में ये भी लिखा कि दाऊद को भारत में किए अपने अपराधों को लेकर कोई गिला या दुख नहीं है।