तस्वीर में रणबीर कपूर मॉस्क पहने हुए नज़र आ रहे हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलने की वजह से रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर भी मॉस्क लगाए हुए देखा गया। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ऋषि कपूर को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने स्वस्थ्य होने के बाद बताया कि वो लगातार दिल्ली में 18 दिनों से शूटिंग कर रहे थे। ज्यादा प्रदूषण होने के कारण उनको इनफेक्शन हो गया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली प्रदूषण के चलते ऋषि कपूर की हुई थी तबीयत खराब, ट्वीट कर दी ठीक होने की जानकारी
बता दें कि दिल्ली में ऋषि कपूर हनी त्रेहान के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) की शूटिंग कर रहे थे। इसी के साथ वो पाइपलाइन में ‘द इंटर्न’ में भी नज़र आने वाले हैं। फिलहाल उनकी दिल्ली की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब वो ठीक होने के बाद मुंबई में शूटिंग को पूरा करेंगे।