scriptबेमिसाल रही ऋषि औरअमिताभ की दोस्ती, साथ में दी कईं सुपरहिट फिल्में | Rishi-Amitabh's friendship was unmatched, many super films together | Patrika News
बॉलीवुड

बेमिसाल रही ऋषि औरअमिताभ की दोस्ती, साथ में दी कईं सुपरहिट फिल्में

ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन
ऋषि कपूर के साथ अमिताभ की दोस्ती

 

Apr 30, 2020 / 11:47 am

Pratibha Tripathi

Rishi-Amitabh's friendship

Rishi-Amitabh’s friendship

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों दिग्गज कलाकारों के अचानक रूख्सत हो जाने से मातम छाया हुआ है। अभी बीते दिन इरफान खान की मौत की खबर से लोग उबर नही पाए थे कि अभिनेता ऋषि कपूर की मौत ने सबको हिला कर रख दिया। जिससे सिनेमा जगत को गहरा धक्का पहुंचा है। अपनी जिंदादिली के मशहूर ऋषि कपूर ने हर दौर की फिल्मों में काम करके अपनी खास जगह बनाई थी। उनका हसता चेहरा हमेशा लोगों को याद रहेगा। ऋषि कपूर के निधन की खबर से जहां बलीवुड हिल गया तो वही उनके खास दोस्त रहे अमिताभ बच्चन भी काफी टूट चुके है। उनके मौत की खबर अमिताभ ने सबसे पहले अपने ट्वीट के जरिए दी थी।

https://twitter.com/hashtag/RishiKapoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अमिताभ और ऋषि ने दोनों की केमिस्ट्री इतनी लाजवाब थी कि लोग हीरो-हीरोइन से ज़्यादा इनकी जुगलबंदी को एन्जॉय करते थे। तो ये हैं वो कमाल की फिल्में जिसमें तो जवाब एक्टर्स की बेमिसाल एक्टिंग देखने को मिली।

कैसी थी ऋषि-अमिताभ की दोस्ती?

बॉलीवुड में जहां ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बेमिसाल थी तो वही इनकी दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक मिशाल भी थी। इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन फैंस काफी पसंद करते थे। 70-80 के दशक की कई फिल्मों में दोनों नें साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी। जिसमें दोनों की साथ में की गई आखिरी फिल्म 102 नॉटआउट थी। इस मूवी में ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के बेटे बने थे।चलिए जानते हैं ऋषि कपूर और अमिताभ की हिट फिल्म के बारे में

amer_akbar2.jpg

अमर अकबर एंथोनी

1977 में आई ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ऐसे भाइयों के रूप में थे इस फिल्म का टाइटल सॉंग जिसमें ये स्क्रीन वाले तीनों भाई ‘अमर अकबर एंथोनी’ बने नज़र आये थे वो सुपरहिट था।

kabhi_kabhi_2.jpg

फिल्म कभी कभी

यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी जो साल 1976 में आई थी इस फिल्म में भी अमिताभ और ऋषि कपूर का एक अलग रिश्ता देखने को मिला। न वो भाई थे और न हो दोस्त। लेकिन उसके बाद भी दोनों को एक ही फ्रेम में देखना सुखद था।

rishi_nasib2.jpg

फिल्म नसीब

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के अलावा इसमें शत्रुघ्न सिन्हा भी लीड रोल में थे। फिल्म में अमिताभ और ऋषि के बीच एक गाना है ‘चल मेरे भाई’ ये गाना और गाने में दोनों की बेमिसाल केमिस्ट्री सुपरहिट रही।

kuli-2.jpg

फिल्म कूली

यह फिल्म साल 1983 की सबसे बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म में ‘लम्बू जी और टिंगू जी’ वाला जितना चर्चित हुआ था उससे कही ज्यादा ‘लम्बू जी और टिंगू जी’ की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

ajuba-2.jpg

अजूबा

ये फिल्म भी हर फिल्मस की तरह बेमिसाल थी। फिल्म में हीरो-हीरोइन से ज़्यादा लोगों को अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी ज़्यादा पसंद किया था। ये एक अलग तरह की काफी मज़ेदार फिल्म थी।

102-not-2.jpg

102 नॉट आउट

इसके बाद करीब 27 साल ये जोड़ी क बार फिर पर्दे पर नजर आई। जिसमें ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन एक नया रिश्ता काफी हैरान कर देने वाला था। इस फिल्म में अमिताभ एक 102 के पिता के रोल में हैं और ऋषि कपूर उनके बुजुर्ग बेटे के किरदार में नजर आए थे। फिल्म का मकसद यही बताना है कि जबतक लाइफ हैं उसे अच्छे से जिया जाये। साथ ही पिता बेटे के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है। जो आपकी आंखे भिगो देगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेमिसाल रही ऋषि औरअमिताभ की दोस्ती, साथ में दी कईं सुपरहिट फिल्में

ट्रेंडिंग वीडियो