उन्होंने इस बात का दावा किया है की ये डिजाइन असल में उनके ‘कोकीची मिकीमोटो’ का है। रिद्धिमा ने ना केवल डिजाइन बल्कि तस्वीर भी मिकीमोटो की वेबसाइट से उठाई है। डाइट सब्या ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक में ईयर रिंग दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रिद्धिमा की पोस्ट नजर आ रही है।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ”कोकीची मिकीमोटो’ दुनिया में ‘पर्ल किंग’ के नाम से जाने जाते हैं। साल 1916 से काम कर रही ये ब्रांड इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क है। शायद इसलिए ‘ज्वैलरी डिजाइनर ऑफ द ईयर’ रिद्धिमा कपूर इस डिजाइन को अपनी ब्रांड नेम के साथ बेचने से खुद को रोक नहीं पाईं। डाइट सब्या की इस पोस्ट के बाद कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने रिद्धिमा के डिजाइन्स को फर्जी और नकल बताया। इस मामले पर अभी रिद्धिमा कपूर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
बात दें कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उन्हें कम ही जगहों पर देखा जाता है।