शो के दौरान ऋचा पुवार ने 12 सवालों का सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपये जीते। इसके बाद जो सवाल उनसे पूछा गया था वो 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए था। ऋचा पुवार से 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया था वो था ‘इनमें से क्या वाल्मीकि रामायण के एक काण्ड का नाम नहीं है?’, जिसके ऑपशन थे – ‘पहला – सुंदर काण्ड’, ‘दूसरा – वनवास काण्ड’, ‘तीसरा – युद्ध काण्ड’ और ‘चौथा – किष्किंधा काण्ड’, लेकिन ऋचा पुवार इस सवाल का सही जवाब देने में असलफ हीं और उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये की राशी गवा दीं। इस सवाल का सही जवाब है B – ‘वनवास काण्ड’।
केबीसी 14 (KBC 14) के हॉट सीट पर पूछे गए इस सवाल का जवाब ने दे पाने पर वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला लिया। गेम क्विट करने के बाद ऋचा ने 6 लाख 40 हजार रुपये की राशी अपने नाम की। बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति के 14वें’ सीजन में एक नई चीज को शामिल किया गया है। अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठकर केबीसी प्ले अलॉइन खेलते हैं तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Shah Rukh Khan को लेकर Vicky Kaushal के पिता ने दिया बड़ा बयान, बोले – ‘बॉलीवुड को सीखना चाहिए…’
केबीसी 14 (KBC 14) के हॉट सीट पर पूछे गए इस सवाल का जवाब ने दे पाने पर वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला लिया। गेम क्विट करने के बाद ऋचा ने 6 लाख 40 हजार रुपये की राशी अपने नाम की। बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति के 14वें’ सीजन में एक नई चीज को शामिल किया गया है। अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठकर केबीसी प्ले अलॉइन खेलते हैं तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें