दरअसल, रिचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Richa Chadha Instagram) से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कुछ लोगों की मदद से जरूरतमंदों के बीच खाना बंटवाया। रिचा के फैंस उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वैसे यह पहली दफा नहीं है जब रिचा कोरोना की जंग में मदद के लिए आगे आई हों। इससे पहले भी रिचा ने एक गुरुद्वारे में फूड पैकेट्स डोनेट किए थे। यह गुरुद्वारा रोजाना मजदूरों को खाना खिलाने का काम करता है।
वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हजार को पार कर गई है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67,152 है। इनमें 44029 एक्टिव पेशेंट है। वहीं 2206 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 20916 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है।