रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को पूछताछ के लिए 8 घंटे से ज्यादा वक्त तक मुंबई कार्यालय में रही थीं। इस दौरान रिया के साथ-साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty), सुशांत की बिजनेस मैनेजर रहीं श्रुति मोदी (Shruti Modi) एवं सीए रितेश शाह के भी बयान ईडी ने लिए। ऐसी खबरें हैं कि ईडी के सवालों का रिया ने गोलमाल जवाब दिया। ज्यादातर सवालों के जवाब में रिया ने याद नहीं होने की बात कही।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने उनके खातों से निकाले गए 15 करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया है। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद आज सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) ईडी के ऑफिस में हाजिर होंगे। सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के फ्लैटमेट थे। दावा किया जाता है कि सुशांत के शव को सबसे पहले सिद्धार्थ पिठानी ने ही देखा था और उन्होंने ही सुशांत को पंखे से नीचे उतारा था। ऐसे में सिद्धार्थ पिठानी सुशांत केस के अहम गवाहों में से एक हैं। सिद्धार्थ इससे पहले मुंबई पुलिस को भी तीन बार अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस पहले इस केस की जांच सुसाइड के एंगल से कर रही थी। लेकिन 28 जुलाई को सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद बिहार पुलिस नेभी इस केस की जांच की। हालांकि अब यह केस सीबीआई को सौंपा जा चुका है। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि सुशांत की मौत का सच जल्द सामने आएगा।