रिया चक्रवर्ती के पास मौजूद इस लैटर को उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने शेयर किया है। सुशांत द्वारा लिखा गया ये आभार नोट रिया के पास है जो शायद उन्होंने एक्ट्रेस के लिए कभी लिखा होगा। रिया की डायरी में सुशांत ने अपनी जिंदगी में उनका और उनके परिवार का आभार व्यक्त (Sushant gratitude note for Rhea Chakraborty and her family) किया है। इस नोट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन के तौर पर रिया लिखती हैं- ये सुशांत की हैंड राइटिंग है। लिलू शोविक है, बेबू मैं हूं, सर मेरे डैड हैं, मैम मेरी मां हैं और फज उनका डॉग है। इसके अलावा रिया ने एक सिपर (Sushant sipper with Chhichhore name written) की फोटो भी शेयर की है जिसपर सुशांत की फिल्म छिछोरे का नाम लिखा हुआ है।
रिया ने सुशांत की इन दोनों चीजों को शेयर करते हुए ये दावा किया है कि उनके पास बस सुशांत की यही संपत्ति (Rhea Chakraborty claimed she has Sushant’s this property) है। अब दिवंगत एक्टर ने रिया के लिए ये कब लिखा था इसका खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही चौंकाने वाली बात ये है कि सुशांत ने आभार नोट में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम मेंशन (Sushant did not mention his family member in gratitude note) नहीं किया है। जबकि वो अपनी बहनों से बहुत प्यार करते थे। बता दें कि रिया चक्रवर्ती की अर्जी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को होनी है जिसमें उन्होंने उनकी रिक्वेस्ट है केस को बिहार से मुंबई में ट्रांसफर किया जाए।