सुशांत की गैरमौजूदगी में महेश भट्ट से बात दरअसल, हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सीडीआर (Rhea Chakraborty Call Details) में यह बात सामने आई है कि रिया को महेश भट्ट ने सात बार कॉल किया था। ये सभी कॉल उस वक्त आए थे, जब सुशांत अपनी बहन के घर चंडीगढ़ गए हुए थे। अब ये सवाल उठने लगा है कि आखिर दोनों के बीच क्या बातें होती थी। क्योंकि हाल फिलहाल में रिया महेश भट्ट के साथ कोई फिल्म भी नहीं करने वाली थीं। एक महीने में रिया और महेश भट्ट के बीच करीब 92 मिनट तक बात हुई है।
सुशांत से हुई सबसे कम बात सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) महेश भट्ट का बयान पहले ही ले चुकी है। पटना पुलिस भी उनका बयान लेने वाली थी, लेकिन अब यह केस सीबीआई को जा चुका है ऐसे में पटना पुलिस (Patna Police) वापस चली गई है। वहीं, रिया के सीडीआर से कई खुलासे हुए हैं। इससे पता चला है कि रिया किस-किस के संपर्क में थी। वहीं, सुशांत की मौत से पहले रिया ने फोन पर किस-किस से बात की थी। सूत्रों के मुताबिक, रिया की कॉल डिटेल से ये भी पता चला है कि रिया ने सबसे कम बात सुशांत से ही की थी। पूरे साल में दोनों की 137 पर फोन पर बात हुई थी। जबकि रिया ने अपने पिता से एक हजार से ज्यादा बार बात की थी। सैमुएल मिरांडा से भी रिया की कई बार बात हुई थी।