ईडी के सुत्रों के हवाले से खबर आई थी कि रिया चक्रवर्ती ने उनके साथ पूछताछ में सहयोग नहीं (Rhea did not support in ED interrogation) किया। सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक, रिया ने अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेज देने से ईडी को मना कर दिया। उन्होंने इस बात का हवाला दिया कि प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स उनके सीए रितेश शाह के पास हैं। जबकि रितेश शाह ने इस बात से पूछताछ में इंकार कर दिया। जिसके बाद रिया ने कहा कि उन्होंने दस्तावेज कहां रखे हैं वो भूल गई (Rhea Chakraborty said forget where she kept property documents) हैं। इसके अलावा ईडी ने रिया के भाई शॉविक चक्रवर्ती, उनके सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) से भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है। खबरों के मुताबिक, रिया की खार में मौजूद प्रॉपर्टी पर भी ईडी छानबीन कर रही है।
बता दें कि ईडी ने तीन कंपनियों में सुशांत, रिया और शॉविक चक्रवर्ती की भूमिका पूछी थी। रिया का इन कंपनियों में क्या रोल था इस बारे में भी सवाल किया गया। रिया की आमदनी (Rhea Chakraborty income) को लेकर भी ईडी ने सवाल दागा था। लेकिन अधिकतर सवालों में या तो रिया जवाब नहीं दे पाई या फिर याद नहीं कहकर टालती दिया था। वहीं ईडी ने रिया और उनके परिवार के सभी बैंक अकाउंट्स को लेकर भी उनसे डिटेल मांगी है। जिसके डॉक्यूमेंट्स उन्होंने दिए हैं।