16 फरवरी को मेकर्स की तरफ से इश्क-विश्क रिबाउंड (Ishq-vishk rebound) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसकी जानकारी कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने अपने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। एक्स पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इश्क-विश्क रिबाउंड को इसी साल 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।