Saif-Kareena ने दूसरे बच्चे के होने पर जताई चिंता, बोलें- ‘नहीं चाहते जो तैमूर के साथ हुआ वह उसके साथ भी हो’
यह बात हैं साल 1983 की, जब अमिताभ बच्चन ‘कुली’ ( Coolie ) की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे। यह एक ऐसा समय था जब पूरे हिंदुस्तान के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था। शूटिंग के दौरान एक्टर पुनीत ने फाइट सीक्वेंस के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट ऐसा मुक्का मारा था कि वह कई महीनों तक मौत और जिंदगी से जंग लड़ते रहे। इस दौरान जब अमिताभ अस्पताल के अंदर थे। उस वक्त देश की जनता हॉस्पिटल के बाहर खड़े होकर उनके लिए भगवान से दुआ करते हुए नज़र आए। ऐसे में रेखा भी खुद को रोक नहीं और वह भी अमिताभ मिलने अस्पताल चली गईं।
रोहनप्रीत सिंह ने वैलेंटाइन डे पर Neha Kakkar को दिया खास सरप्राइस, हाथ पर बनवाया ‘Nehu’s Man’ का टैटू
रेखा जो सोचकर अस्पताल गईं थी। वैसा कुछ नहीं हुआ। अमिताभ से मिलने के लिए रेखा ने लाख कोशिश की। लेकिन वह उन्हें देख तक नहीं पाईं। अस्पताल में रेखा को अमिताभ से मिलने तक नहीं दिया गया। यह देख रेखा पूरी तरह से टूट गई थीं। आपको बता दें साल 1983 में अमिताभ और रेखा का रिश्ता टूट चुका था। इस दर्द को रेखा ने एक इंटरव्यू में बयां किया था। जब उन्होंने अपने शब्दों में कहा था कि ‘वह मौत को मंजूर कर सकती हैं लेकिन बेबसी नहीं, शायद मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी।’