रेखा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। रेखा को आखिरी बार फिल्म ‘फितूर’ में देखा गया था। यह फिल्म साल 2014 में आई थी। रेखा के फैन्स उन्हें एक बार फिर रिएलिटी शो ‘राइजिंग स्टार 2’ में देख खुश होते नजर आएंगे। इस शो में रेखा गेस्ट के तौर पर आ रही हैं।
रिएलिटी शो ‘राइजिंग स्टार 2’ को रवि दुबे होस्ट करते नजर आएंगे। रवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का टीजर शेयर किया है। वहीं प्रोमो के लिए रेखा ने अपनी आवाज दी है। बैकग्राउंट में रेखा का आइकॉनिक सॉन्ग ‘इन आंखों की मस्ती के’ चल रहा है।
साथ ही रेखा बोल रही हैं कि, ‘आतिश की लड़ी लय में, सुरों में शरारे हैं, इन उभरते सितारों के नजराने हजारों हैं.. आवाज के इस आतिश भरे मंजर में, आ रही हूं मैं राइजिंग स्टार के मंच पर लाइव।’
खबरों की मानें तो शो के दौरान रेखा अपने आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस भी करती नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में रेखा ने इस शो में आने को लेकर कहा, ‘संगीत हर दीवार को तोड़ देती है। राइजिंग स्टार ने कई कंटेस्टेंट को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिया है। जिसके जरिए वह अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने दिखा सकते हैं। मैं ऐसे उभरते कलाकारों को देखने के लिए उत्साहित हूं।’
हाल ही में रेखा, अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को ओपन लेटर लिख चर्चा में आई थीं। जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या की काफी तारीफ की थी। उन्होंने लेटर में लिखा कि, ‘ लोग भले ही तुम्हें भूल जाएं लेकिन तुम्हारे काम को कभी नहीं भूल सकते हैं। तुम हिम्मत की जीती-जागती मिसाल हो।’