पहले नंबर पर नाम आता है बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का. वो जितनी खूबसूरत हैं उतनी दमदार अदाकारी करती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनको आज भी पसंद किया जाता है, तो जाहिर सी बात हैं कि उनके किसी किरदार से कोई कैसे नफरत कर सकता है, लेकिन उन्होंने भी एक ऐसा किरदार निभाया है, जिनको देखने के बाद दर्शकों का गुस्सा काफी बढ़ जाता है.
राजकुमार संतोषी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खाकी’ में ऐश्वर्या राय ने महालक्ष्मी नाम की ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो आतंकियों से मिली होती है और अक्षय कुमार से प्याप का झूठा नाटक करती हैं और उनको गोली मरवा देती हैं. बस यही नेगेटिविटी उनके इस किरदार के लिए दुश्मन बन गई.
राजकुमार संतोषी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खाकी’ में ऐश्वर्या राय ने महालक्ष्मी नाम की ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो आतंकियों से मिली होती है और अक्षय कुमार से प्याप का झूठा नाटक करती हैं और उनको गोली मरवा देती हैं. बस यही नेगेटिविटी उनके इस किरदार के लिए दुश्मन बन गई.
यह भी पढ़ें
90 के दशक की ‘दामिनी’ का बदला अंदाज, फोटो देख फैंस बोले- ‘ये वो नहीं हैं’
एक समय ऐसा था जब करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को बेहद ज्यादा पसंद किया जाता था. दोनों को साथ में किसी भी फिल्म में देखकर फैंस बेहद खुश हो जाते थे, लेकिन एक फिल्म में पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान के नेगेटिव और धोखा देने वाले किरदार ने दर्शकों के दिलों में नफरत पैदा कर दी. हम बात कर रहे हैं केन घोष की फिल्म ‘फिदा’ के बारे में, जिसमें करीना कपूर ने नेहा का किरदार निभाया है, जो ऐसी धोखेबाज लड़की थी जो शाहिद कपूर को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उसकी जान खतरे में डाल देती है. करीना के इस किरदार को आज भी दर्शक बिल्कुल भी देखना पसंद नहीं करते. अब बात करते हैं रेखा की. रेखा अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं ये बात सभी जानते हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता था. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही दोनों के फिल्मों के गाने भी जबरदस्त हिट रहे हैं. ऐसे में अगर रेखा अमिताभ की जान की दुश्मन बन जाए तो कोई कैसे रेखा को पसंद करेगा. अरे भाई! असल में नहीं हम तो फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. रेखा ने फिल्म ‘दो अंजाने’ में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था, जो बेहद लालची थी. फिल्म में रेखा अपने गरीब पति को मरवाने के लिए अमीर हत्यारे के साथ मिल जाती है. रेखा के इस किरदार ने आज भी दर्शकों को दिल खट्टा कर रखा है.
अपनी क्यूटने के लिए ज्यादा पसंद की जाने वाली कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल, डायरेक्टर अब्बास मस्तान की सुपरहिट फिल्म ‘रेस’ में कैटरीना कैफ सोफिया नाम की ऐसी धोखेबाज लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो आखिर में सब पर भारी पड़ती है, लेकिन दर्शकों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया जनाब. वो नहीं चाहते कि इतनी प्यार दिखने वाली कैटरीना कैफ इस तरह के किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में आक्रोश पैदा करें.
शर्मिला टैगोर से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने पहली गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के भी एक किरादर को दर्शकों ने काफी नफरत दी है. सुभाष घई की फिल्म ‘कर्ज’ सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी, जिसके गाने आज भी खूब सुने सुनाए जाते हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस सिमी गरेवाल का किरदार ऐसी धोखेबाज लड़की का था, जो दौलत के लिए अपने प्रेमी की हत्या करवा देती है. उनका ये किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में फांस की तरह चुभता है.