Crew के लिए करीना कपूर ने वसूल की तब्बू से ज्यादा फीस, जानिए बाकी स्टार्स को मिला कितने का चेक
वैसे तो एक्ट्रेस रेखा ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए मगर मूवी को आज भी लोग याद करते हैं। ये फिल्म थी ‘आस्था’ (Aastha)। 1997 में आई इस मूवी में ओमपुरी (Om Puri) और रेखा लीड रोल में थे। एक्टर नवीन निश्चल भी अहम किरदार में थे।यह भी पढ़ें: Video: ‘ईशान की मां’ ने फेल कर दी उर्फी जावेद, ड्रेस देख लोगों ने किए भद्दे-भद्दे कमेंट
इसी फिल्म के एक सीन को कुर्सी पर फिल्माया जाना था। ये सीन करते समय एक्टर और एक्ट्रेस यानी रेखा और और ओमपुरी इतने खो गए थे कि दोनों को होश ही नहीं रहा कि कब कुर्सी टूट गई। ये देख क्रू मेंबर्स भी हैरान रह गए थे।