बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की शादी में रेखा ने कुछ ऐसा कर दिया था जिससे वहां मौजूद हर शख्स न कि सिर्फ चौंक गया था बल्कि असमंजस में भी था। दरअसल रेखा ने अपनी मांग में सिंदूर लगाया हुआ था। रेखा की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद हर शख्स दंग था। सबके जहन में बस एक ही सवाल था कि ऐसा क्यों। शादी तो नीतू और ऋषि कपूर की थी लेकिन लोगों का ध्यान रेखा की इस हरकत पर था। जब रेखा से पूछा गया कि उन्होंने सिंदूर क्यों लगा रखा है, तो रेखा ने कहा यह मेरे पर काफी सूट करता है।
बायोग्राफी में भी हुआ है इसका जिक्र आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यासिर उस्मान ने रेखा के ऊपर एक बायोग्राफी लिखी थी, जिसका नाम था रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी। इस किताब में इस इंसीडेंट के बारे में भी बताया गया है।बायोपिक में बताया है कि रेखा ने सफेद साड़ी पहनी हुई थी और माथे पर लाल बिंदी, लेकिन उनके माथे पर लगे सिंदूर ने शादी में आए सभी लोगों का ध्यान खींचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर को बधाई दी और वह गार्डन में जाकर एक्टर अमिताभ बच्चन से बातें करने लगीं।