रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने रेप और मर्डर की धमकी देने वाले शख्स को सार्वजनिक कर दिया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा,’मुझे गोल्ड डीगर कहा गया… मैं चुप रही, मुझे हत्यारा कहा गया… मैं चुप रही, मुझे स्लट कहा गया… मैं चुप रही! लेकिन मेरी चुप्पी आपको ये अधिकार कैसे दे देती है कि आप मेरा रेप और मर्डर करोगे, अगर मैंने सुसाइड नहीं की? क्या आपको पता है आपने जो कहा है वो कितना गंभीर है? ये अपराध हैं और कानून के अनुसार किसी से भी इस तरह का शोषण और जहरीला बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए। मैं साइबर क्राइम हैल्पलाइन और साइबर क्राइम इंडिया से इसके खिलाफ एक्शन लेने की रिक्वेस्ट करती हूं।’
अन्य स्टार्स ने किया समर्थन
रिया की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उनका समर्थन किया है। साकिब सलीम ने कमेंट में लिखा है,’आप मजबूत रहो। किसी के साथ भी इस तरह की प्रताड़ना नहीं की जानी चाहिए।’ सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल ने लिखा,’विश्वास नहीं होता ये हो रहा है और लोग बिना समझे ऐसा कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि लोग देखें कि यहां क्या हो रहा है ओर मीडिया उनसे अपना उल्लू सीधा कर रहा है। मैं चाहता हूं कि लोग सच्चाई समझें।’ टीना सिंह ने लिखा,’ये व्यक्ति जेल जाना चाहिए।’ इसी तरह कई सेलेब्स ने गुस्सा जाहिर किया है।
अकाउंट हुआ डिलीट
रिया की साइबर क्राइम को शिकायत के बाद ये अकाउंट डिलीट हो गया है जिससे उन्हें रेप, मर्डर की धमकियां दी जा रहीं थीं।
गौरतलब है कि सुशांत की मौत को एक महीना होने पर रिया ने एक इमोशनल पोस्ट सुशांत को लेकर लिखा था। उस दौरान भी सोशल मीडिया पर लोगों ने रिया को भला-बुरा कहा था। इससे पहले सुशांत की मौत के बाद रिया को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और स्टेटमेंट लिए थे।
रिया ने की सीबीआई जांच की मांग
रिया ने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा है कि सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की जाए। उनका कहना है कि सुशांत की मौत को 1 महीना हो गया है, मेरा सरकार में पूरा भरोसा है, लेकिन न्याय के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच की जाए। मैं सिर्फ ये समझना चाहती हूं कि वो क्या दबाव था जिसके चलते सुशांत को आत्महत्या करनी पड़ी।