बॉलीवुड

RRR के अंग्रेज़ विलेन गवर्नर स्कॉट की असली कहानी, जो शराब के ग्लास की वजह से बने एक्टर

फिल्म आरआरआर का गवर्नर स्कॉट का किरदार। क्रूर, भयावह स्कॉट। जो दुश्मन पर गोली नहीं चलाना चाहता। और वजह कोई दरियादिली नहीं है। बस दुश्मन को इस लायक नहीं मानता कि उस पर एक गोली भी ज़ाया कर सके।

Apr 07, 2022 / 12:40 pm

Sneha Patsariya

एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज के बाद से हर दिन नए रिकोर्ड बना रही है। ये फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन राजामौली की इस फिल्म ने फैंस के बीच धमाल मचा दिया। इस फिल्म में राम चरण, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन जैसी मजबूत स्टारकास्ट है। फिल्म के इन किरदारों के बारे में लगभग लोग जानते हैं। आज हम आपको फिल्म आरआरआर के विलेन का बारे में बताने जा रहे हैं। अब फिल्म राजामौली की है तो उसमें विलेन भी खास ही होगा। आरआरआर में विलेन का किरदार रे स्टीवेन्सन ने निभाया है। आइये जानते हैं कौन हैं रे स्टीवेन्सन? साथ ही बात करेंगे रे स्टीवनसन की रील से परे रियल कहानी की।
फिल्मों में जितना अहम किरदार हीरो या हिरोइन का होता है, उतना ही दमदार रोल एक विलेन का भी होता है। सोचिए फिल्मों में अगर विलेन न होते तो फिल्में कितनी बोरिंग हो जाती। आरआरआर के विेलेन की बात करें तो इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन ने खलनायक का किरदार निभाया है। वह इस फिल्म में ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका में हैं।
https://twitter.com/hashtag/RayStevenson?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
रे स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई, 1964 को आयरलैंड में हुआ। उनके पिता यूनाइटेड किंगडम की एयर फोर्स में पायलट थे। मां आयरिश थीं। दोनों को तीन बेटे हुए। रे का एक भाई उनसे छोटा है और दूसरा बड़ा। एक इंटरव्यू में रे बताते हैं कि जब तीनों बच्चों के करियर चुनने की बात आई, तो उनके पिता का दो टूक कहना था, कि या तो ये कोई साइड चुन लें, या फिर कोई साइड इन्हें चुन लेगी। यही सोचकर पूरा परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया। उस वक्त रे आठ साल के थे। वो बताते हैं कि उस दौरान पहली बार उन्हें एक्टिंग वाले कीड़े ने काटा था। इसकी वजह थी Saturday Morning Picture Show। जहां फिल्मों की स्क्रीनिंग होती थी। वर्किंग क्लास पेरेंट्स अपने बच्चों को वहां छोड़ जाते और बच्चे पूरे दिन फिल्में देखते। रे बताते हैं कि उन्होंने वहां हर तरह की फिल्में देखी, कलर से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट, और ए ग्रेड से लेकर बी ग्रेड। कच्ची उम्र के रे के लिए नई दुनिया खुल गई थी। वो दुनिया जिसका वो हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन खुद को वहां इमैजिन भी नहीं कर पा रहे थे।
रे ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया, स्कूल की पढ़ाई पूरी की। हालांकि, इस दौरान सिनेमाघरों और थिएटर्स में बराबर हाज़िरी भी लगाते रहे। रे पढ़ाई के बाद इंटीरियर डिज़ाइनर बन चुके थे। एक बार रे अपने एक दोस्त से मिले। ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला ये शख्स पेशे से एक्टर था। दोनों दोस्तों ने मिलकर शराब पीने का प्लान बनाया। जो काम रे स्टीवनसन को मुश्किल लग रहा था, वो उनके लिए शराब ने आसान कर दिया. शराब के नशे में धुत होकर मन में क्या-कुछ चल रहा था, सब बाहर निकाल दिया। कि भैया एक्टर बनना है। दोस्त ने सुझाया कि एक्टिंग क्लास जॉइन कर लो। रे ने अपनी जॉब के साथ-साथ एक्टिंग क्लास जॉइन कर ली। ये सिलसिला करीब एक साल तक चला। इस पर फुल स्टॉप लगाकर उन्होंने फुल टाइम ड्रामा स्कूल जॉइन कर लिया। 1998 में आई ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया, लेकिन वो यादगार रोल नहीं था। उसके लिए उन्हें लंबा इंतज़ार करना पड़ा, क्योंकि अगले 10 साल तक वो सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ही निभाते रहे। 2008 में आई ‘आउटपोस्ट’ बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म थी, पर बड़ी वाली पिच्चर नहीं। उसी साल उन्हें मार्वल कैरेक्टर पनिशर पर बनी ‘पनिशर: वॉर ज़ोन’ में टाइटल कैरेक्टर निभाने के लिए साइन किया गया। आज की तारीख में स्टीव 50 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। रे स्टीवेन्सन ने मार्वल स्टूडियोज के अंतर्गत बनी अमेरिकी सुपरहीरो वाली फिल्म थॉर में वोलस्टैग का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें

Anupamaa’ ऐक्ट्रेस Rupali Ganguly के पिता को धर्मेन्द्र की वजह से बेचना पड़ा था अपना घर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / RRR के अंग्रेज़ विलेन गवर्नर स्कॉट की असली कहानी, जो शराब के ग्लास की वजह से बने एक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.