जब लीला ने फिल्मी दुनिया में काम करने के तरीके को देखा तो वो हैरान रह गईं। वह इस तरह के महौल को देखकर घबड़ा गई । वह सोचती थी की कैसे कोई लड़की किसी भी पराए मर्दों से अपने शरीर को स्पर्श करा रही हैं। ऐसे में लीला के लिए किसी गैर मर्द की बाहों में बाहें डाले रोमांस के सीन शूट करना संभव नहीं था और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। उस जमाने में 500 रुपये बहुत हुआ करते थे। लेकिन लीला पैसों से ज्यादा प्यार नहीं करती थी।वह किसी हालत में पराए मर्दों के संग काम करना नहीं चाहती थी।
‘होनहार’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को करने से लीला ने साफ मना कर दिया था इस फिल्म को मना करने का कारण यह था कि इसमें एक्टर को गले लगाने का सीन करना था। उस जमाने की बात करें तो उस जमाने में बेहद कम अभिनेत्रीया होती थी। इसलिए उन्हें एक्टर की मां का रोल दे दिया गया। इसके बाद लीला यह रोल करने के लिए तैयार हो गई थीं। लीला ने 18 साल की छोटी उम्र में ऑन स्क्रीन मां का किरदार निभाया है। लीला पराए मर्दों से अपने शरीर को स्पर्श नहीं करवाना चाहती थी।
लीला मिश्रा ने अपने करियर में अनमोल घड़ी, रामबाण, शीशमहल, आवारा, दाग, आंधियां, शिकस्त, प्यासा, लाजवंती, कॉलेज गर्ल, शोले, लीडर, दोस्ती, पहेली, चश्मे बद्दूर, अमर प्रेम, परिचय, सौदागर, मां का आंचल, जय संतोषी मां, बैराग और प्रेम रोग जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी एक्टिंग को लोग काफी ज्यादा पंसद किया करते थे। उनकी हर एक फिल्म हिट हुई हैं।