‘मुझे कुछ नहीं पता…’, पिता को नहीं पता Sushmita Sen और Lalit Modi के रिश्ते की बात
अपने एक इंटरव्यू के दौरान रवि ने बताया था कि ‘उनके पिता पंडित श्यामा नारायण शुक्ला कभी नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बने और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें’. अपने एक पुराने इंटरव्यू में रवि किशन ने उस समय को याद किया, जब उन्हें पहली बार एहसास हुआ कि वो एक एक्टर बनना चाहते थे और ये बात बताने वो अपने पिता के पास गए. रवि ने आगे बताया कि ‘मैंने जब उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे चमड़े की बेल्ट से पीटा. वो एक पुजारी थे और उस समय अभिनय को सम्मानजनक पेशा नहीं माना जाता था’.
रवि किशन ने बताया कि ‘उनकी मां हमेशा से ही हर काम में उनका सपोर्ट किया करती थीं’.रवि किशन ने बताया कि ‘पिता की मार खाने के बाद 17 साल की उम्र में वो 500 रुपए लेकर मुंबई भाग आए थे. उनकी मां ने ही उन्हें मुंबई आने के लिए पैसे दिए थे’. रवि किशन ने बताया कि ‘मुंबई आने के बाद यहां उन्हें कुछ दिन एक चॉल के कमरे में 12 लगों के साथ बिताए’.
बता दें कि रवि किशन ने अपने दमपर ही भोजपुरी से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है. एक सफल हीरो के तौर पर और एक दमदार विलेन के तौर पर. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रवि किशन ने 2000 के दशक में भोजपुरी फिल्मों में एक सफल एक्टर के तौर पर जगह बनाई हिंदी फिल्मों और ओटीटी में सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.