scriptएक्टर बनने के लिए Ravi Kishan ने चमड़े की बेल्ट से खाई मार, मां ने की थी घर से भागने में मदद | Ravi Kishan Beat Him With Leather Belt To Become An Actor | Patrika News
बॉलीवुड

एक्टर बनने के लिए Ravi Kishan ने चमड़े की बेल्ट से खाई मार, मां ने की थी घर से भागने में मदद

भोजपुरी फिल्मों से लेकर हिंदी-साउथ फिल्मों, ओटीटी और राजनीति में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) ने एक्टर बनने के लिए खूब मार खाई थी. पिता उनकी पिटाई चमड़े की बेल्ट से की थी.

Jul 17, 2022 / 12:03 pm

Vandana Saini

एक्टर बनने के लिए Ravi Kishan ने चमड़े की बेल्ट से खाई मार

एक्टर बनने के लिए Ravi Kishan ने चमड़े की बेल्ट से खाई मार

भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और ओटीटी पर अपना कदम रखने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) ने एक्सर के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी खूब नाम कमा लिया है. आज वो अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्मी और राजनैतिक हस्तियां उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं. रवि किशन का जन्म 17 जुलाई, 1969 को बिहार में हुआ था. इसी खास मौके पर आज हम आपको उनके फिल्मों और एक्टर बनने के लंबे और सफल करियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए उनको कड़े संघर्ष को झेलने के साथ-साथ मार भी खानी पड़ी थी.
रवि किशन ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वो हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उनको काफी कुछ करना पड़ा. रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘जब उन्होंने पहली बार अपने पिता के एक्टर बनने के सपने के बारे में बताया तो उन्हें खूब मार पड़ी थी’. रवि किशन ने साल 1991 में सलमान खान (Salman Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली.

यह भी पढ़ें

‘मुझे कुछ नहीं पता…’, पिता को नहीं पता Sushmita Sen और Lalit Modi के रिश्ते की बात



https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने एक इंटरव्यू के दौरान रवि ने बताया था कि ‘उनके पिता पंडित श्यामा नारायण शुक्ला कभी नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बने और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें’. अपने एक पुराने इंटरव्यू में रवि किशन ने उस समय को याद किया, जब उन्हें पहली बार एहसास हुआ कि वो एक एक्टर बनना चाहते थे और ये बात बताने वो अपने पिता के पास गए. रवि ने आगे बताया कि ‘मैंने जब उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे चमड़े की बेल्ट से पीटा. वो एक पुजारी थे और उस समय अभिनय को सम्मानजनक पेशा नहीं माना जाता था’.
https://twitter.com/ravikishann/status/1547587545118023685?ref_src=twsrc%5Etfw

रवि किशन ने बताया कि ‘उनकी मां हमेशा से ही हर काम में उनका सपोर्ट किया करती थीं’.रवि किशन ने बताया कि ‘पिता की मार खाने के बाद 17 साल की उम्र में वो 500 रुपए लेकर मुंबई भाग आए थे. उनकी मां ने ही उन्हें मुंबई आने के लिए पैसे दिए थे’. रवि किशन ने बताया कि ‘मुंबई आने के बाद यहां उन्हें कुछ दिन एक चॉल के कमरे में 12 लगों के साथ बिताए’.
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि रवि किशन ने अपने दमपर ही भोजपुरी से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है. एक सफल हीरो के तौर पर और एक दमदार विलेन के तौर पर. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रवि किशन ने 2000 के दशक में भोजपुरी फिल्मों में एक सफल एक्टर के तौर पर जगह बनाई हिंदी फिल्मों और ओटीटी में सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

‘पंडित ने कहा बचपन से साढ़े साती चल रही है’, Swara Bhaskar की इस बात पर यूजर्स बोले – ‘फिर किसी मौलवी के पास जाना था’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्टर बनने के लिए Ravi Kishan ने चमड़े की बेल्ट से खाई मार, मां ने की थी घर से भागने में मदद

ट्रेंडिंग वीडियो