एक्ट्रेस के बारे में शुरुआत में कहा गया कि उनका अक्षय कुमार के साथ रिलेशन था, यहां तक कि ये भी कहा जाता है कि उन्होंने एक्टर से सगाई कर ली थी। हालांकि रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर अनिल थडानी से शादी की थी। लेकिन एक शख्स और है जिससे रवीना का नाम जोड़ा गया था और वो थे इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़।
रवीना टंडन और इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के अफेयर को लेकर साल 2002 में काफी खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि उनका राहुल द्रविड़ संग रिलेशनशिप चल रहा है और ये अफवाहें इस कदर फैली थीं कि कहा जा रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं। जब यह बात रवीना को पता चली तो वो हैरान हो गईं। रवीना ने इस बात से बिल्कुल इंकार कर दिया, उन्होंने कहा वो राहुल द्रविड़ को पर्सनली जानती तक नहीं हैं। वो बस एक किसी दोस्त के थ्रु उनसे मिली हैं, इसके आगे कुछ नहीं है, उनसे उनकी सिर्फ हाय हैलो हुई थी। वो उनसे कभी अकेले में नहीं मिली।
रवीना टंडन और इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के अफेयर को लेकर साल 2002 में काफी खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि उनका राहुल द्रविड़ संग रिलेशनशिप चल रहा है और ये अफवाहें इस कदर फैली थीं कि कहा जा रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं। जब यह बात रवीना को पता चली तो वो हैरान हो गईं। रवीना ने इस बात से बिल्कुल इंकार कर दिया, उन्होंने कहा वो राहुल द्रविड़ को पर्सनली जानती तक नहीं हैं। वो बस एक किसी दोस्त के थ्रु उनसे मिली हैं, इसके आगे कुछ नहीं है, उनसे उनकी सिर्फ हाय हैलो हुई थी। वो उनसे कभी अकेले में नहीं मिली।
यह भी पढ़ें
घर वालों से छुपकर दिलीप कुमार ने किया था पहली फिल्म में काम, पोस्टर में दिखा फोटो तो खुला राज
आपको बता दें, राहुल द्रविड़ के साथ रिलेशन की खबरों के दो साल बाद ही रंवीना टंडन ने अनिल थडानी के साथ शादी कर ली थी। 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस से शादी उन्होंने शादी की। तो वहीं राहुल द्रविड़ ने 4 मई 2003 को मेडिकल सर्जन विजेता पेंढारकर से शादी की। यह भी पढ़ें