अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) का कहना है कि आगामी फिल्म ‘केजीएफ 2’ ( KGF 2 Movie ) में वह हीरो और विलेन दोनों हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस बोलीं कि इस फिल्म में उनका रोल एक राजनेता का है। वह इस फिल्म की हीरो होने के साथ विलेन भी है। कहानी में कई रोचक मोड़ भी हैं।
•Jun 29, 2020 / 04:17 pm•
पवन राणा
अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) का कहना है कि आगामी फिल्म 'केजीएफ 2' ( KGF 2 Movie ) में वह हीरो और विलेन दोनों हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस बोलीं कि इस फिल्म में उनका रोल एक राजनेता का है। वह इस फिल्म की हीरो होने के साथ विलेन भी है। कहानी में कई रोचक मोड़ भी हैं।
रवीना ने यह भी बताया कि वह लेखन में हाथ आजमा रही हैं और चार शो पूरे कर लिए हैं। वह इन शोज को प्रोड्यूस भी करेंगी।
गौरतलब है कि 'केजीएफ 2' में रवीना के अलावा यश, संजय दत्त भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस मूवी का निर्देशन प्रशांंत नील कर रहे हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘KGF 2’ में हीरो और विलेन दोनों किरदारों में दिखेंगी रवीना टंडन