बीती शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में इस घटना की जानकारी देते हुए बताया गया था कि ओमान एयरलाइन की उड़ान संख्या 276 जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जा रही थी। इसमें 150 लोग सवार थे। पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में जब यह पहुंची, उस वक्त मौसम बेहद खराब हो गया। पाकिस्तान के एटीसी ने विमान के पायलट से संपर्क किया। एटीसी ने विमान को पाकिस्तानी उड़ान क्षेत्र से बाहर जाने तक लगातार रूट के बारे में संदेश भेजे और इसे अन्य विमानों से दूर रखते हुए सुरक्षित आगे के रास्ते पर भेजा।