बॉलीवुड

रवीना टंडन ने की पाकिस्तानी एटीसी की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा ये खास मैसेज

रिपोर्ट में इस घटना की जानकारी देते हुए बताया गया था कि ओमान एयरलाइन की उड़ान संख्या 276 जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट ….

Nov 18, 2019 / 07:17 pm

Shaitan Prajapat

Raveena Tandon

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भारत के ओमान जा रहे विमान को खराब मौसम से दुर्घटना का शिकार होने से बचाने लिए पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की खूब तारीफ की हैं। भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक्ट्रेस ने पाक एटीसी की मदद की सराहना की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’जब मानवता पॉलिटिक्स से जीत गई। पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने जयपुर से मस्कट फ्लाइट को अनहोनी से बचाया।’
https://twitter.com/TandonRaveena/status/1195622152587726848?ref_src=twsrc%5Etfw
बीती शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में इस घटना की जानकारी देते हुए बताया गया था कि ओमान एयरलाइन की उड़ान संख्या 276 जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जा रही थी। इसमें 150 लोग सवार थे। पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में जब यह पहुंची, उस वक्त मौसम बेहद खराब हो गया। पाकिस्तान के एटीसी ने विमान के पायलट से संपर्क किया। एटीसी ने विमान को पाकिस्तानी उड़ान क्षेत्र से बाहर जाने तक लगातार रूट के बारे में संदेश भेजे और इसे अन्य विमानों से दूर रखते हुए सुरक्षित आगे के रास्ते पर भेजा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रवीना टंडन ने की पाकिस्तानी एटीसी की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा ये खास मैसेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.