6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

एक्ट्रेस Raveena Tandon उड़नपरी पीटी उषा के साथ आई नजर, जन्मदिन की दी यूं बधाई

पीटी उषा (PT Usha) आज अपना 56वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। पिटी उषा (PT Usha Birthday)के जन्मदिन पर महान खिलाड़ी को देशभर में बधाई दी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Raveena Tandon congratulated PT Usha

Raveena Tandon congratulated PT Usha

नई दिल्ली। उड़न परी के नाम से मशहूर देश की दिग्गज एथलीट में से एक पीटी उषा (PT Usha) आज अपना 56वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। 27 जून, 1964 को केरल के कोइकोड जिले के पयौली गांव में पिटी उषा का जन्म हुआ था। पीटी उषा (PT Usha Birthday) ‘पयौली एक्सप्रेस (Payyoli Express)' और ‘क्वीन ऑफ इंडियन ट्रैक एड फील्ड' के रूप में भी जानी जाती हैं। पीटी उषा के जन्मदिन पर महान खिलाड़ी को देशभर में बधाई दी जा रही है। इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी उन्हें बधाई दी है। रवीना ने उषा के साथ की एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

आपको बतादें पीटी उषा (PT Usha) 1979 में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में और 1980 में इंटर स्टेट स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए कई मैडल अपने नाम किया था। जन्मदिन के मौके पर रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने वीडियो और तस्वीर शेयर करते हुए शानदार संदेश भी लिखा है। रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सामाजिक मुद्दों पर वे खुल कर अपने विचार रखती हैं।

रवीना टंडन जल्द ही केजीएफ पार्ट-2 में अहम किरदार में नजर आ सकती हैं, रवीना टंडन फ़िल्म में एक पॉलिटीशियन का किरदार निभा सकती हैं। 1991 में रवीना सलमान खान के साथ 'पत्थर के फूल' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी, इस फिल्म के गाने ज़बरदस्त पसंद किए गए थे।