बॉलीवुड

जब राम गोपाल वर्मा को इंप्रेस करने के लिए रवीना टंडन ने किया था ऐसा काम

रवीना टंडन को 90 के दशक की सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में रखा जाता था और आज भी उनके नाम यह टाइटल कायम है। उनके नाम कई हिट फिल्में दर्ज हैं। इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े स्टार के साथ उन्होंने उस दौर में काम किया था फिर चाहे गोविंदा हो, अक्षय हो या फिर सुनील शेट्टी, उन्होंने लगभग किसी को भी नहीं छोड़ा।

Dec 29, 2021 / 11:33 pm

Shivani Awasthi

RAVEENA TANDON

मॉडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री ने बॉलीवुड को लाडला’, ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘दुल्हे राजा’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर्स भी दिए। स्क्रीन पर उन्होंने कॉमेडी, रोमांस, पुलिस अफसर लेकर हाउस वाइफ तक का रोल बखूबी निभाया है। इतने सबके बावजूद रवीना टंडन को फिल्म शूल अपने नाम करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। हालांकि बाद में यह फिल्म उनके ही हाथ लगी जिसके पीछे भी एक कहानी है। यह फिल्म राम गोपाल वर्मा डायरेक्ट कर रहे थे। यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी।
रवीना ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के ‘एक्टर्स राउंडटेबल 2021’ इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि ईश्वर निवास, मीडिल क्लास हाउसवाइफ मंजरी भाभी रोल को लेकर उनके पास आए थे क्योंकि वे उन्हें लेकर काफी क्लियर थे, लेकिन राम गोल वर्मा असमंजस में थे। रवीना के अनुसार, राम गोपाल वर्मा उन्हें केवल ‘अंखियों से गोरी मारे’ जैसे रोल में देखना पसंद करते थे। जिससे रवीना टंडन को थोड़ी दिक्कत थी। रवीना ने बताया कि राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा कि नहीं यार रवीना, मैंने अपनी आंके बंद कर लीं हैं औऱ मैं तुम्हें केवल अखियों से गोली मारे करते हुए ही देख सकता हूं, ऐसे में हम यह कैसे करेंगे।
रवीना टंडन कहती हैं कि मैंने राम गोपाल वर्मा से इसका एक शॉट देने की अपील की थी। फिर रवीना टंडन ने उस मूमेंट के बारे में बताया जिसके बाद उनके हाथ यह फिल्म लगी। वह कहती हैं, ‘कट टू, हम शूटिंग कर रहे हैं। हमने फिल्म की शूटिंग से पहले सारी पब्लिसिटी शूट कर ली थी। मैं अपने मेकअप रूम से बाहर निकली, गलियारे की ओर चल दी। मैं मंजीरी के लुक में हूं। सामने से रामू आ रहे थे।
मैंने उनकी ओर देखा और कहा, ‘रामू, आप कैसे हो? हम लोग आपका ही का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन हम पहले ही शुरू कर चुके हैं।’ रवीना ने कहा कि राम गोपाल वर्मा बिना किसी से बोले बस अपना सिर हिलाए और बार चले गए। हालांकि 5-7 मिनट के बाद अचानक मुझे सुनाई देता है, ‘हे भगवान, रवीना! वह तुम थी’, और मैंने पूरा मामला शांत कर दिया। इसके बाद राम गोपाल वर्मा को एक शॉट देखते ही यकीन हो गया कि रवीना टंडन इस फिल्म के लिए सही अदाकारा हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘शूल’ फिल्म में मनोज इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह के किरदार में नजर आए थे और रवीना उनकी वाइफ मंजरी का रोल में देखी गई थीं। यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के जीवन में बढ़ती परेशानियों पर प्रकाश डालती है। फिल्म में रवीना का लुक और एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब राम गोपाल वर्मा को इंप्रेस करने के लिए रवीना टंडन ने किया था ऐसा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.