इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने बताया कि वह बचपन में खुद को कमरे में बंद करके घंटों रोया करती थीं। दरअसल उन्हें अपने बचपन का काफी वक्त होस्टल में गुजारना पड़ा था। उन्होंने बताया कि घर से दूर होस्टल में रहने की वजह से उन्हें कई समस्याओं को सामना करना पड़ा था। वह अपनी बात को ठीक से कम्युनिकेट नहीं कर पाती थी और प्रॉब्लम में फंस जाती थी।
उन्हें बचपन में वह अपनी बात को ठीक से बया नहीं आता था और अक्सर लोग उनकी बात का गलत मतलब निकाल लेते थे। इसी वजह से वह खुद को कमरे में बंद कर रोती थी। लेकिन ऐसे वक्त में भी उनकी मां हमेशा उनका साथ देती थी। मंदाना अपनी मां को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं। शायद यही वजह है कि वह अपनी इस प्रोब्लम से उभर पाईं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही अल्लू अर्जुन ( allu arjun ) के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ ( pushpa 2 ) और रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) के साथ ‘एनिमल’ ( animal ) नजर आएंगी।