बॉलीवुड

पुष्पा 2 से लिया रश्मिका मंदाना ने ब्रेक, इस कारण सीधे पहुंची मुंबई

इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म पुष्पा 2 के शूटिंग में बिजी हैं लेकिन एक्ट्रेस ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। जिसका कारण मीडिया रिपोर्ट्स की मदद से सामने आया है।

Jan 06, 2024 / 09:08 am

Riya Chaube

रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म एनिमल के साथ सफलता हासिल की है और एक फेवरेट एक्ट्रेस के रूप में अपने फैंस के दिल में जगह बनाई है। रश्मिका आजकल हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2 के शूटिंग में लगी हुई थी, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। अपने बिजी टाइमटेबल के बावजूद, रश्मिका ने शूटिंग से ब्रेक लिया है और पहुंच गई हैं मुंबई।
इस कारण रश्मिका ने लिया ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट्स के कारण, रश्मिका ‘एनिमल’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाने के लिए मुंबई पहुंची हैं। जिसके कारण उन्होंने पुष्पा 2 के मेकर्स से एक छोटा ब्रेक लेने के लिए बात की। एक्ट्रेस के पार्टी में आने को काफी खास माना जा रहा है क्योकि उन्होंने एनिमल में गीतांजलि का किरदार निभाया था जो दर्शकों को भी काफी पसंद आया, बल्कि फिल्म की सफलता में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

‘एनिमल’ से मिला काफी फेम
आज के टाइम में रश्मिका फिल्म एनिमल की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। जिसका डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो कबीर सिंह में अपने काम के लिए फेमस हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ कई शानदार कलाकार भी शामिल हैं।



यह भी पढ़ें

Bigg Boss 17: सलमान खान ने वीकेंड के वार में लगाई इन कंटेस्टेंट की क्लास, घरवालों को भी लिया आड़े हाथ










Hindi News / Entertainment / Bollywood / पुष्पा 2 से लिया रश्मिका मंदाना ने ब्रेक, इस कारण सीधे पहुंची मुंबई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.