दरअसल, रश्मिका मंदाना साउथ के फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं, लेकिन ‘पुष्पा’ की कामयाबी के बाद हिंदी बेल्ट में भी उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। फिल्म ‘पुष्पा’ में उनकी एक्टिंग को इतना पसंद किया गया कि वो रातों-रात स्टार बन गई।
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन उनकी दूसरी मूवी ‘एनिमल’ की भी चर्चा हो रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में परिणीति चोपड़ा की जगह रश्मिका मंदाना रणबीर के अपोजिट, बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म ‘एनिमल’ के लिए रश्मिका मंदाना को कास्ट करने की प्लानिंग की है। यही नहीं नेशनल क्रश ने भी फीमेल लीड रोल के लिए फिल्म साइन कर ली है। पोर्टल से जुड़ी रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फिल्म निर्माता भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा को लगता है कि रश्मिका फिल्म के लिए एकदम सही हैं। उनका कहना है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ‘एनिमल’ में दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
यह भी पढ़ें
कॉमेडियन Chris Rock को थप्पड़ मारने पर इस एक्ट्रेस ने की हॉलीवुड एक्टर Will Smith की तारीफ
खबरों के मुताबिक, रश्मिका फिल्म में रणबीर की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग इस गर्मी से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि रश्मिका के हाथ अब तक कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स लग चुके हैं। एनिमल से पहले वह अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुडबॉय’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ के लिए फाइनल की जा चुकी हैं। यह भी पढ़ें