रश्मिका ने एनिमल विवाद पर तोड़ी चुप्पी (Rashmika Mandanna)
बता दें, रश्मिका मंदान (Rashmika Mandanna) ने टाइम्स नाउ को इंटरव्यू देते हुए बताया कि फिल्म एनिमल की सक्सेस पर खुशी जाहिर की। अपने किरदार गीतांजलि को भी सपोर्ट किया। रश्मिका ने कहा,”ये एक बेहद मजबूत किरदार रहा है। क्योंकि फिल्म में गीतांजलि एक ऐसे शख्स के साथ खड़ी हैं, जिसे पूरा देश एक अल्फा पुरूष मानता है।
बता दें, रश्मिका मंदान (Rashmika Mandanna) ने टाइम्स नाउ को इंटरव्यू देते हुए बताया कि फिल्म एनिमल की सक्सेस पर खुशी जाहिर की। अपने किरदार गीतांजलि को भी सपोर्ट किया। रश्मिका ने कहा,”ये एक बेहद मजबूत किरदार रहा है। क्योंकि फिल्म में गीतांजलि एक ऐसे शख्स के साथ खड़ी हैं, जिसे पूरा देश एक अल्फा पुरूष मानता है।
यह भी पढ़ें
आखिर क्यों रणबीर- आलिया बेटी राहा को लाए थे सबके सामने? महेश भट्ट ने खोला बड़ा राज
डायरेक्टर की बात हमें माननी पड़ती है- रश्मिका (Rashmika Mandanna On Animal)रश्मिका ने आगे कहा- गीतांजलि एक स्टॉग महिला है। जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और अपनो के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। फिल्म में मेरा करेक्टर भी कुछ ऐसा ही लिखा गया था और मैंने अपने रोल को शानदार तरीके से जिया है। हम सेट पर या फिल्म में जो भी किरदार निभाते हैं, वह केवल डायेक्टर की अपनी सोच होती है। जो आपको करना ही पड़ता है।