बॉलीवुड

2 बच्चों के पिता और 47 साल के मर्द पर फ़िदा है ‘पुष्पा’ की 25 साल की एक्ट्रेस, जाने कौन है वो

इन दिनों रश्मिका बड़े पर्दे पर फिल्म पुष्पा: द राइस से सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म में वे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नज़र आ रही हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती और अपनी क्यूटनेस के दम पर भी लाखों फैंस बनाए हैं

Jan 28, 2022 / 10:06 pm

Sneha Patsariya

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बहुत कम समय में ही देशभर में बड़ी पहचान बना ली है। उनकी खूबसूरती और अदाकारी के चर्चे हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी होते हैं। इन दिनों रश्मिका बड़े पर्दे पर फिल्म पुष्पा: द राइस से सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म में वे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नज़र आ रही हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती और अपनी क्यूटनेस के दम पर भी लाखों फैंस बनाए हैं। उन पर तो लाखो-करोड़ों लोग जान छिड़कते हैं हालांकि क्या आप यह जानते हैं कि खुद रश्मिका किस पर फ़िदा है।
अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं कि वे आखिर किस अभिनेता को पसंद करती हैं। ख़ास बात यह है कि रश्मिका जिस अभिनेता को पसंद करती हैं वो कुंवारा नहीं है और वो सुपरस्टार दो-दो बच्चों का पिता हैं। जिस अभिनेता की हम आपसे बात कर रहे हैं वो है मास्टर फेम थलापति विजय थलापति विजय भी एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। वे कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी भी दक्षिण भारतीय सिनेमा में अच्छी पकड़ है। रश्मिका ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वे विजय को पसंद करती हैं।
गौरतलब है कि अपने एक साक्षात्कार के दौरान रश्मिका मंदाना ने यह बताया था कि उनका एक तमिल स्टार पर क्रश है जिसके साथ वह पर्दे पर आना चाहती है और वो अभिनेता है थलापति विजय। इसका ख़ुलासा अभिनेत्री ने अपनी फिल्म भीष्म के प्रचार के दौरान किया था। वैसे आपको बता दें कि चाहे रश्मिका का क्रश थलापति विजय पर हो हालांकि वे इन दिनों मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा से इश्क लड़ा रही है हालांकि दोनों कलाकारों ने कभी भी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें

कर‍िश्‍मा कपूर ने तलाक के बाद तोड़ी थी चुप्‍पी- पति ने ‘हनीमून’ पर दूसरे के संग रात बिताने को कहता था

रश्मिका और विजय देवरकोंडा की जोड़ी बड़े पर्दे पर भी नज़र आ चुकी हैं। दोनों कलाकारों को एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में भी देखा गया था। लेकिन दोनों अपने रिश्ते पर कुछ भी कहने से बचते रहे हैं। बता दें कि रश्मिका ने सोशल मीडिया पर भी अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना रखी है। अभिनेत्री को इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 68 लाख (26.8 ) मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। रश्मिका के वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘पुष्पा’ ने दुनियाभ में 300 करोड़ रूपये कमा लिए हैं. वहीं उनकी आगामी फिल्मों में मिशन मजनू और ‘गुडबाय’ शामिल है।
यह भी पढ़ें

मधुबाला ने गुस्से में किशोर कुमार से रचाई थी शादी, दिलीप कुमार को इस बात के लिए पहुंचा दिया था कोर्ट

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2 बच्चों के पिता और 47 साल के मर्द पर फ़िदा है ‘पुष्पा’ की 25 साल की एक्ट्रेस, जाने कौन है वो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.