फिल्म ‘थामा’ का वीडियो रश्मिका-आयुष्मान ने किया शेयर (Rashmika Mandanna- Ayushmann khurrana New Movie Thama)
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें उन्होंने लिखा, “थामा-केदार छुट्टियां। एक अद्भुत 2025। इसके आगे दोनो स्टार्स ने फैंस को 2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “नए साल में ‘थामा’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के साथ यह सफर अद्भुत होगा। आप सभी को यह फिल्म देखने का इंतजार है, #दिवाली। साथ ही रश्मिका ने भी अपने पोस्ट में फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, “यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बेहद खास है। ‘थामा’ की कहानी शानदार है और इसे आपके सामने लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।” यह भी पढ़ें